नक्सलियों की कू्र अदालत : घर से बुलाया और मुखबिरी के आरोप में गोलियों से भूना
लखीसराय. बिहार में सक्रिय माओवादी संगठन खौफ फैलाने के लिए क्रूरता की हद पार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। गुरुवार को माओवादियों ने पुलिस का मुखबिर होने के आरोप में दो ग्रामीणों को जनअदालत में सजा-ए-मौत दी। माओवादियों ने सरेआम उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया।बिहार के लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के दुग्धम गांव में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर दो लोगों को पुलिस का मुखबिर बता मार दिया। एक स्कूल कैम्पस में लगी जन अदालत में दोनों को सरेआम गोली मारी गई। नक्सली दोनों लोगों को घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद दुग्धम गांव स्थित स्कूल परिसर में जन अदालत लगाई। वहां जंगली क्षेत्र के गांव जमुनियां कोड़ासी निवासी कारू कोड़ा के पुत्र भकुरी कोड़ा दुग्धम कोड़ासी निवासी चैतू कोड़ा के पुत्र लक्ष्मण कोड़ा को नक्सलियों ने गोली मार दी।
एएसपी आॅपरेशन रजनीश कुमार के साथ पीरी बाजार थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, कजरा थाना प्रभारी रंजीत कुमार, चानन थाना प्रभारी के डी प्रसाद ने एसटीएफ के सहयोग से जंगल में नक्सलियों की धरपकड़ के लिए कांबिंग आॅपरेशन चलाया। एएसपी रजनीश कुमार ने बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित पीरी बाजार थाना क्षेत्र के दुग्धम गांव में यह घटना अनजाम दी गई है। नक्सलियों की खोजबीन की जा रही है।from dainikbhaskar.com
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed