थावे के रहषु मंदिर के दुकानदारों से अवैध वसूली, दुकानदारों ने किया दुकान बंद , प्रशासनिक ने फिर खुलवाई

have_Bagh_Dawari goplaganj rahashu swamiथावे-गोपालगंज। ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर परिसर में रहषु मंदिर के आसपास प्रसाद और सिंदूर बेचने वाले दुकानदारों से अवैध वसूली का मामले ने जब तूल पकड़ा तो दुकानदारों ने दुकान ही बंद कर ही। लिहाजा, माता के मंदिर से रहषु स्वामी के मंदिर तक की राह सूनी पड़ गई। लेकिन प्रशासन ने पहल कर 17 जुलाई को दुकानें खुलवा दी गई। इससे मंदिर परिसर में फिर से चहल पहल बढ़ गई। ज्ञात हो कि थावे मंदिर परिसर के समीप रहषु स्वामी मानस मंदिर परिसर में अनुसूचित जन जाति के दर्जनों लोगों की दुकानें हैं। यह दुकानदार सिंदूर, प्रसाद सामग्री आदि बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बीते बुधवार को दुकानदारों ने अवैध वसूल करने का आरोप लगाते हुए विरोध में अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी। इस बीच बीते गुरुवार को थावे मंदिर परिसर के दुकानदार भी आंदोलन में शामिल हो गए। दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर अवैध वसूली के खिलाफ जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि मेला के नाम पर प्रति दुकान चार हजार रुपएा वसूला जाता है। इसके अलावे प्रति माह 1520 रुपए की वसूली की जाती है, लेकिन इसका कोई रसीद नहीं दिया जाता है। प्रदर्शन के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे दुकानदारों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की थी। इस आवेदन पर जिलाधिकारी ने स्थानीय प्रशासन को मामले की जांच कराकर अवैध वसूली बंद कराने का आदेश दिया। डीएम के आदेश पर शुक्रवार को थावे मंदिर पहुंचे सीओ अनिल भूषण तथा थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने दुकानदारों को समझा बुझा कर आंदोलन को समाप्त कराया। इसके साथ ही थावे मंदिर परिसर की दुकानें खुल गई। जिससे एक बार फिर से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की चहल पहल बढ़Þ गई।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com