थावे के रहषु मंदिर के दुकानदारों से अवैध वसूली, दुकानदारों ने किया दुकान बंद , प्रशासनिक ने फिर खुलवाई
थावे-गोपालगंज। ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर परिसर में रहषु मंदिर के आसपास प्रसाद और सिंदूर बेचने वाले दुकानदारों से अवैध वसूली का मामले ने जब तूल पकड़ा तो दुकानदारों ने दुकान ही बंद कर ही। लिहाजा, माता के मंदिर से रहषु स्वामी के मंदिर तक की राह सूनी पड़ गई। लेकिन प्रशासन ने पहल कर 17 जुलाई को दुकानें खुलवा दी गई। इससे मंदिर परिसर में फिर से चहल पहल बढ़ गई। ज्ञात हो कि थावे मंदिर परिसर के समीप रहषु स्वामी मानस मंदिर परिसर में अनुसूचित जन जाति के दर्जनों लोगों की दुकानें हैं। यह दुकानदार सिंदूर, प्रसाद सामग्री आदि बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बीते बुधवार को दुकानदारों ने अवैध वसूल करने का आरोप लगाते हुए विरोध में अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी। इस बीच बीते गुरुवार को थावे मंदिर परिसर के दुकानदार भी आंदोलन में शामिल हो गए। दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर अवैध वसूली के खिलाफ जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि मेला के नाम पर प्रति दुकान चार हजार रुपएा वसूला जाता है। इसके अलावे प्रति माह 1520 रुपए की वसूली की जाती है, लेकिन इसका कोई रसीद नहीं दिया जाता है। प्रदर्शन के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे दुकानदारों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की थी। इस आवेदन पर जिलाधिकारी ने स्थानीय प्रशासन को मामले की जांच कराकर अवैध वसूली बंद कराने का आदेश दिया। डीएम के आदेश पर शुक्रवार को थावे मंदिर पहुंचे सीओ अनिल भूषण तथा थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने दुकानदारों को समझा बुझा कर आंदोलन को समाप्त कराया। इसके साथ ही थावे मंदिर परिसर की दुकानें खुल गई। जिससे एक बार फिर से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की चहल पहल बढ़Þ गई।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed