15 बरस बाद अब अपनी पार्टी से फिर किस्मत अपनाएंगे साधु यादव
पटना। पूर्व सांसद साधु यादव ने गरीब जनतादल (सेक्यूलर) के नाम से नई पार्टी बनाई है। विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी। खुद साधु यादव 15 वर्षों के बाद एक बार फिर विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगे। सोमवार को पटना में संवाददाता सम्मेलन में साधु ने बताया कि गरीब जनतादल (सेक्यूलर) का पहला कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को रवींद्र भवन में होगा। पार्टी के आगे की रणनीति का खुलासा इसी सम्मेलन में किया जाएगा। विधानसभा चुनाव में वे खुद भी उम्मीदवार होंगे। हालांकि यह नहीं बताया कि कहां से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सरकार में आती है तो ग्रामीण इलाकों में पांच वर्षों तक मुफ्त में बिजली और हर गांव में स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोला जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ हैं या नहीं, इस सवाल पर साधु यादव ने कहा कि उनकी सरकार के 34 फैसलों के साथ वे खड़े हैं। नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी सरकार के फैसलों पर इच्छा से नहीं बल्कि मजबूरी में मुहर लगा रहे हैं। इस दौरान पूर्व सांसद ब्रह्मदेव आनंद पासवान भी मौजूद थे।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed