साप्ताहिक राशिफल: 7 से 13 जून

rasifal
मेष (Aries): सप्ताह की शुरुआत में आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। 7, 8 और 9 जून व्यावसायिक गतिविधियों के लिए काफी अच्छा है। इस समय आपको विरोधियों से भयभीत होने की जरूरत नहीं, क्योंकि उनकी कोर्इ भी चाल सफल नहीं होगी। आप परिजनों की खुशी के लिए नया घर, वाहन या सुख सुविधा के साधन खरीद सकते हैं। नौकरीपेशा वाले अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर आगे आएंगे। 11 जून के बाद आप अपनी मधुर वाणी के जादू से किसी को भी सम्मोहित कर सकते हैं। सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े लोग अपने ग्राहकों से उम्दा बातचीत करने में सफल होंगे। व्यावसायिक बातचीत और सरकारी विभागों के साथ किसी भी मामले में चर्चा करने के लिए सप्ताह अंत काफी अनुकूल है। हालांकि, आपको 11 जून के बाद इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आपके साथ कोई ठगी न हो। किसी सामान्य बीमारी से आमना सामना हो सकता है। खान-पान की आदतों का ध्यान रखें।

वृषभ (Tauras): इस सप्ताह की शुरुआत में आपको भाग्य का साथ मिलेगा और कुछ नया करने के लिए साहस भी हिलोरे लेगा। इसलिए इस बात की अधिक संभावना है कि आप रोजमर्रा के कार्यों को छोड़कर कुछ नया करने का प्रयास करेंगे। इससे आपको लाभ हो सकता है। आपको हर कार्य में दोस्तों और भार्इ बहनों का सहयोग मिलेगा। 8 और 9 जून व्यावसायिक प्रगति के लिए काफी अनुकूल है। भागीदारी के कार्यों में थोड़ा सा विलंब होने की संभावना है। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध नीरस हो सकते हैं। व्यावसायिक व्यस्तता के कारण आप जीवनसाथी को समय नहीं दे पाएंगे। प्रेम संबंधों में फिलहाल आगे न बढ़ें। आपकी सामाजिक छवि में सुधार होगा। हालांकि, 11 जून तक आपको उग्र वाणी और अभद्र व्यवहार पर काबू रखना होगा। 11 जून के बाद लग्न स्थान में बुध मार्गी होने से प्रतिभा प्रदर्शित करते कार्यों में आपको जबरदस्त सफलता मिलेगी। सरकारी कार्यों, रियल एस्टेट, जमीन, कृषि, फसलों के धंधे या नौकरी में काफी अच्छा लाभ होने की संभावना है। सप्ताह के अंतिम दिन बारहवें स्थान में चंद्र होने से मन की स्थिति काफी डावांडोल रहेगी। इस समय नए और महत्वपूर्ण निर्णय न लें।

मिथुन (Gemini): सावधान रहकर चलें इस सप्ताह। बारहवें स्थान में वक्री बुध, के साथ मंगल और सूर्य युति में हैं और सप्ताह की शुरूआत में आठवें स्थान में चंद्रमा है। इस समय अनैतिक और सरकार विरोधी कार्यों से दूर रहें। धार्मिक मामलों में आपको अधिक दिलचस्पी रखनी चाहिए और जहां तक हो सके, आप मौन रहने का प्रयास करें, इसमें आपकी भलार्इ है। नया साहस करने से बचें। किसी के साथ अचानक झगड़ा हो सकता है। वाहन चलाते समय सतर्क रहें, क्योंकि चोट लगने की संभावनाएं अधिक हैं। आपकी आवक का प्रवाह अच्छा रहेगा, लेकिन यदि आप अपने खर्चों पर अंकुश नहीं लगाएंगे तो आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। किसी से उधार धन लेने से बचें। पिता का स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है। माता और परिवार के साथ संबंध थोड़े तनावपूर्ण रह सकते हैं। घर में कोर्इ चीज ख़राब हो सकती है और अन्य खर्च का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा जातकों को भी सावधान रहने की जरूरत है।

कर्क (Cancer): इस सप्ताह वैवाहिक जीवन अच्छा रहने की संभावना है। जीवनसाथी के साथ आपकी ट्यूनिंग बेहतर होगी और एक दूसरे की जिम्मेदारियों को समझते हुए रिश्ते में आत्मीयता को बढ़ाएंगे। 8 और 9 जून आपके लिए थोड़ा कष्टदायक हो सकता है। संतान के साथ मतभेद होने की संभावना है। मानसिक परेशानी रह सकती है। आप धार्मिक गतिविधियों में रुचि लेंगे। हालांकि, इसके बाद आप परिस्थितियों में धीरे धीरे सुधार होता महसूस करेंगे। व्यावसायिक प्रगति और महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए सप्ताह अंत काफी उत्तम है। विदेश संबंधित कार्यों से जुड़े जातकों के लिए 11 जून के बाद का समय अच्छा है। मल्टी नेशनल कंपनियों में कार्यरत जातकों को उत्तम अवसर मिलेंगे। स्वास्थ्य के मामले में यह सप्ताह काफी अच्छा नजर आ रहा है। इस समय आप सैर सपाटे और स्वादिष्ट खाने पर विशेष जोर देंगे। महिलाएं सौंदर्य प्रसाधनों के पीछे धन खर्च कर सकते हैं। इसके अलावा वस्त्रों और आभूषणों की खरीददारी हो सकती है।

सिंह (Leo): आमदनी से अधिक खर्च होने की संभावना है इस सप्ताह। गणेशजी आपको पहले से तैयारी रखने की सलाह देते हैं। आपके बारहवें स्थान में शुक्र और गुरू की युति होने जा रही है, जो आपको भोग विलासी बनाएगी। अनैतिक संबंधों और मौज मस्ती के लिए आप अधिक समय और धन खर्च करेंगे। आप आध्यात्मिक गतिविधियों में अधिक रुचि लेंगे। सप्ताह के पहले दिन स्वास्थ्य के मामले में थोड़ा सा सावधान रहना पड़ सकता है। 8 और 9 जून वैवाहिक संबंधों और भागीदारी के कार्यों के लिए समय काफी अनुकूल है। प्रेम संबंधों में आप आगे बढ़ सकते हैं। परिजनों के साथ बातचीत करते समय वाणी व्यवहार पर विशेष ध्यान दें। कार्य की दृष्टि से यह सप्ताह काफी अनुकूल है। बौद्धिक मामलों, रियल एस्टेट, कृषि, रंग रसायण, सरकारी कार्यों से जुड़े लोगों को नर्इ जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। आप कुछ नया करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं। 10 और 11 जून को हर मामले में आपको संभलकर चलना होगा क्योंकि समय आपके प्रतिकूल है। सप्ताह के अंतिम दिन आपको भाग्य का साथ मिलेगा।

कन्या (Virgo): प्रथम स्थान पर राहु का गोचर भ्रमण जातकों को उनकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाएं पूरी करने के लिए प्रेरणा देगा। भाग्य में बुध, सूर्य और मंगल की युति है, जबकि लाभ स्थान में शुक्र और गुरू की युति है। आप भौतिक सुख प्राप्त करने के लिए उत्सुक होंगे। सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है। प्रेम विवाह का योग बन रहा है। सप्ताह के पहले दिन आप किसी प्रिय पात्र के सामने अपने प्रेम का प्रस्ताव रख सकते हैं। अगले दो दिनों तक कार्यस्थल पर संभलकर रहें और किसी के साथ गैर जरूरी चर्चा न करें। 10 और 11 जून को जीवनसाथी के साथ मतभेद होने की संभावनाएं हैं। जहां तक संभव हो, समझौताकारी नीति अपनाकर चलें। सप्ताह के अंत में स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इस समय आप दूरस्थ रहते परिचितों से संपर्क साधने का प्रयास करेंगे। विदेश जाने के इच्छुक जातक सप्ताह मध्य में प्रयास कर सकते हैं। लंबे समय तक उत्साह और साहस कायम नहीं रहेगा जिस वजह से महत्वपूर्ण कार्य अंतिम छोर पर अटक सकते हैं।

तुला (Libra): सप्ताह का पहला दिन पारिवारिक सुख शांति के लिए अच्छा है। आप पारिवारिक सदस्यों की खुशियों के लिए धन खर्च करने से पीछे नहीं हटेंगे और नर्इ खरीददारी की संभावना है। 8 और 9 जून को आप अपनी संतान के संदर्भ में अधिक सोचेंगे। उनके करियर को लेकर चिंतित रह सकते हैं। शिक्षा संबंधी कोर्इ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। यह समय प्रेम संबंधों में आगे बढ़ने के लिए काफी अनुकूल है। गणेशजी की सलाह है कि इस समय आप अपने कार्यों पर ध्यान दें, और बिना किसी निराशा या अपेक्षा के कार्यों को पूर्ण करने की कोशिश करें। इसका फल आपको बाद में मिल सकता है। पिता का ख़राब स्वास्थ्य या किसी सीनियर व्यक्ति के साथ मतभेद चिंता का विषय बन सकता है। पेट में गैस, तलवे में जलन या त्वचा संबंधी समस्या हो सकती है। 10 और 11 जून को नौकरीपेशा जातकों को कार्य करते हुए अधिक सावधान रहने की जरूरत रहेगी। आप दूसरों पर विश्वास करने की बजाय स्वयं की क्षमताओं का दोहन करें। आपकी नियमित आय में अवरोध आ सकता है। आर्थिक व्यवहार में भी संभलकर चलें। अनैतिक कार्य करने का मन में विचार आ सकता है।

वृश्चिक (Scorpio): आपकी राशि का मालिक मंगल सातवें स्थान में वक्री बुध और सूर्य के साथ युति में है जबकि आपकी राशि में वक्री शनि पारगमन कर रहा है। इस समय आपको संभलकर चलना पड़ेगा। 11 जून तक आपको वैवाहिक जीवन और हिस्सेदारी के कारोबार में विशेष सतर्कता रखनी पड़ेगी अन्यथा आपकी वाणी के कारण जाने अनजाने में जीवनसाथी या हिस्सेदार का मन दुख सकता है। आर्थिक मोर्चे पर भाग्य का साथ मिलेगा और कला जगत व कल्पनाशक्ति की जरूरत वाले कार्यों के साथ जुड़े जातकों को आर्थिक लाभ होने की संभावना है। सप्ताह के पहले दिन कुछ नया करने की इच्छा होगी। दोस्तों और भार्इ बहनों के साथ आपके संबंध पहले से अच्छे होंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में प्रेम संबंधों को संभालने की जरूरत है। दूसरों की बातों में न आएं, अन्यथा संबंधों में तनाव पनप सकता है। शेयर बाजार और सट्टेबाजी संबंधित गतिविधियों से दूर रहें। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे जातकों को अधिक मेहनत करनी होगी। सप्ताह का अंतिम दिन जातकों को आगे बढ़ने के लिए सुनहरे अवसर प्रदान करेगा।

धनु (Sagittarius): आर्थिक मोर्चे पर सप्ताह का पहला दिन अनुकूल रहेगा, क्योंकि चंद्रमा आपके दूसरे स्थान में है। इसके साथ ही, शुक्र और गुरु की आठवें स्थान में युति आपको आध्यात्मिक मामलों के प्रति प्रेरित करेगी। पत्नी और ससुराल पक्ष की तरफ से कोर्इ शुभ समाचार मिल सकता है। लाभ की अपेक्षा रख सकते हैं। 8 और 9 जून को आपकी साहस वृत्ति बढ़ेगी। आपको हर कार्य में भार्इ बहन और मित्रों का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा जातक पूरे जोश और उत्साह के साथ कार्य करते हुए अपने कौशल के दम पर प्रगति पथ पर आगे बढ़ेंगे। सरकारी, कृषि और संबंधित कार्यों से जुड़े जातकों को विशेष लाभ होने की संभावना है। सेल्स और मार्केटिंग में जुड़े जातक 11 जून के बाद प्रगति करेंगे। 10 और 11 जून को पारिवारिक मामलों में विशेष सावधानी बरतने की कोशिश करें। गणेशजी की सलाह है कि इस समय आप मौन धारण करें, विशेषकर उस स्थिति में जब वाद-विवाद होने की संभावना हो। छात्रों के लिए सप्ताह के अंतिम दो दिन काफी अनुकूल हैं।

मकर (Capricorn): गणेशजी देख रहे हैं कि यह सप्ताह काफी अच्छा जाने वाला है। आप व्यावसायिक प्रगति के साथ साथ खुशहाल वैवाहिक जीवन का आनंद लेंगे। नौकरीपेशा जातकों के सिर पर उच्च अधिकारियों का हाथ रहेगा और विरोधी आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। शेयर बाजार, ट्रेडिंग और सट्टेबाजी आधारित कार्यों से दूर रहें और जल्दबाजी में कोर्इ निर्णय न लें। नया निवेश करने से बचें। हिस्सेदारी के कार्यों के लिए समय अनुकूल है। घर में जवाबदारियां निभाने में आपको जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। उधार में फंसा धन वापस आ सकता है। आपकी अपेक्षा अनुसार किसी जगह से धन मिलने की संभावना है। सप्ताह मध्य में बिना सोचे समझे साहस न करें और जोख़िम भरा प्रवास करने से बचें। वाहन चलाते और मशीनरी से कार्य करते समय सावधान रहें। प्रेम प्रसंग में जल्दबाजी में लिया निर्णय विपरीत परिणाम दे सकता है। छात्रों के लिए 11 तारीख के बाद का समय काफी अनुकूल है।

कुंभ (Aquarius): ग्रहों की स्थिति से लग रहा है कि इस सप्ताह आप निरंतर उतार चढ़ाव महसूस करेंगे। सप्ताह का प्रथम दिन आपको विचारों में उलझाए रखेगा। आर्थिक तंगी के कारण आप अनैतिक तरीके से धन कमाने पर विचार कर सकते हैं जिससे प्रतिष्ठा भी दांव पर लग सकती है। परिजनों के साथ बातचीत करते हुए विनम्र बनें अन्यथा संबंध बिगड़ सकते हैं। महिला जातकों के साथ संबंध नाजुक रहेंगे, सावधान रहें। 8 और 9 जून आपके लिए काफी अच्छा है और आप शांति से समय व्यतीत करेंगे। हालांकि, उसके बाद के दो दिन काफी भागदौड़ भरे रहेंगे। व्यावसायिक कार्यों में विलंब और अवरोध की पूरी संभावना है। नौकरीपेशा जातक जो विशेषकर कलाजगत, आर्किटेक्ट, सौंदर्य प्रसाधनों, शिक्षण क्षेत्र, कंसल्टेंसी से जुड़े हुए हैं, उनको प्रगति मिलेगी। मौसा पक्ष की तरफ से अच्छा समाचार मिल सकता है। 11 जून के बाद इंजीनियरिंग से जुड़े जातकों को सरकार की तरफ से अच्छा ठेका मिल सकता है या सरकारी नौकरी में सफलता मिल सकती है।

मीन (Pisces): इस सप्ताह की शुरूआत अच्छी है, किंतु मध्य का समय थोड़ा नीरस हो सकता है। हालांकि, अंतिम चरण खुशी और उत्साह से भरा होगा। विदेश या दूर रहने वाले परिचितों, व्यावसायिक सहयोगियों के साथ आप अलग माध्यम से संपर्क करेंगे। विदेश प्रवास संबंधित प्रयत्नों को सफलता मिलेगी। लेकिन, 8 और 9 जून आपके लिए कुछ प्रतिकूल है। आपका मन अलग अलग विचारों में उलझा रहेगा। भार्इ बहनों और दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद न हो, इस बात का ख्याल रखें। आपकी वाणी के कारण किसी को चोट पहुंच सकती है। जो जातक बैंकिंग, फाइनेंस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनको बिना सोचे समझे साहस नहीं करना चाहिए और आर्थिक लेन देन में सतर्कता बरतनी चाहिए। सप्ताह के मध्य के बाद का समय काफी अनुकूल है। 11 जून के बाद का समय काफी अच्छा है। सप्ताह के अंतिम दिन आप अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे। आप व्यावसायिक क्षेत्र में नर्इ कार्यशैली या पद्धति को अपना सकते हैं। व्यवसाय विस्तार की योजना सफल हो सकती है। प्रेम संबंधों में आगे बढ़ने और डेटिंग पर जाने के लिए सप्ताह का अंतिम चरण काफी अनुकूल है।

from-नवभारतटाइम्स.कॉम





Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com