लालू ने गठबंधन का गेंद नीतीश के पाले फेंका
पटना। जनता परिवार के विलय के मामले पर उदासी के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद और जदयू के बीच गठबंधन का मामला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के पाले फेंकते हुए कहा कि कैसे चुनाव लडना है बिना समय गवाएं हम लोगों को साथ बैठकर इस बारे में फैसला ले लेना चाहिए। पटना में मीडिया के एक वर्ग से बातचीत करते हुए लालू ने बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस, राकांपा सहित कई दलों के साथ तालमेल की बात हो रही है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा कल दिए गए उस बयान कि आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व जनता परिवार का विलय नहीं होगा और यह फिलहाल टल गया है और अब गठबंधन के तहत चुनाव लडेंÞगे की ओर इशारा करते हुए लालू ने कहा कि जब गठबंधन ही करना है तो यह कैसे हो और आपस में सीटों के बंटवारे को लेकर बैठकर जल्द फैसला ले लेना चाहिए क्योंकि समय बीतता जा रहा है।
लालू ने कहा कि विलय और गठबंधन को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी होती रही है जिससे माहौल खराब होता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी फोन पर बात हुई थी और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के बारे में उन्होंने कहा कि वे और शरद जी आपस में विचार-विमर्श कर लें क्योंकि आंख के आपरेशन के कारण तकलीफ होने के कारण वे उक्त बैठक में शामिल नहीं हो सकते हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा, कल देर शाम शरद जी से हमारे आवास आए थे और उनसे हुई मुलाकात में सभी संभावनाओं को तलाशा गया और यह बात भी आयी कि समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने अभी विलय होने में तकनीकी समस्या की जो बात उठायी थी उसके बाद बात आगे नहीं हुई है।……हम आज भी बोलते हैं कि ये लोग चाहें तो सबकुछ छोड़कर यहीं पर दोनों दल विलय (राजद और जदयू) कर लें पर हमें लगता है कि उसके लिए भी अब समय नहीं बचा है। लालू ने कहा, तब हमने कहा कि जल्दी से इन सब बातों का फैसला होना चाहिए। शरद जी ने हमने कहा कि आप ही लोग कांग्रेस और राकांपा से भी बातचीत कर लें। वे और हमलोग क्या और कितनी सीट चाहते हैंं, क्या आधार हो। बैठेंगे तभी सभी मामलों का समाधान निकलेगा। नेतृत्व और मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं होती रहती है। उन्होंने कहा कि शरद जी उनसे मुलाकात करने के बाद कल देर शाम वे रात्रि भोजन पर नीतीश जी के आवास गए। यह पूछे जाने पर कि आगे भी इसको लेकर बातचीत होगी लालू ने कहा कि हमलोग जिस काम में लगे हैं वह सकारात्मक है, इसलिए किसी को इसको लेकर भ्रम नहीं रखना चाहिए। हम भाजपा के खिलाफ और उसे बिहार में सत्ता में नहीं आने देने के लिए खडे हुए हैं ताकि इससे देश में एक संदेश जाए और पूरा देश हमारे एकजुट होने को लेकर आशांवित है, इसलिए निश्चित रूप से इसका नतीजा अच्छा आएगा।
लालू प्रसाद ने कहा, हमने सुझाव दिया है कि जहां से जनता परिवार के विलय की बात चली थी या गठबंधन की बात आयी तो हमलोगों को एकबार फिर बैठकर इसका जल्दी निपटारा करना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि इन दोनों दलों के बीच नेतृत्व को लेकर कोई विवाद नहीं लालू ने कहा कि अभी इसपर कोई चर्चा ही नहीं हुई है। किसी ने यह नहीं कहा कि हमें उक्त पद पर आसीन किया जाए। जब अंतिम रूप दिया जाने लगेगा तो इसका भी हल निकल आएगा। यह कोई कठिन काम नहीं है। लालू ने कहा कि हम जब मिलकर चले हैं लडने के लिए तो एक दूसरे पर विश्वास करना पड़ेगा। विश्वास का संकट आने पर नुकसान होगा और दुश्मन को फायदा पहुंचेगा इसलिए हम अपने दल के नेताओं, सबसे अपील करता हंू कि जो भी बात करनी है वह हमसे बोलें। किसी भी मामले पर हम बात करेंगे। अलग-अलग राय मीडिया में नहीं दें।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed