योग पर लालू की सीख-भूखे भजन न होई गोपाला,यह लो अपनी कंठी माला

lalu-yadav bihar electin पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग के प्रचार को लेकर शुरू किए गए अभियान पर आज कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि योग जैसे निहायत व्यक्तिगत मसले को प्रचार-प्रसार की मदद से मोदी सरकार अपना पीआर बनाने में जुटी है और भाजपा का यह शरीर को स्वस्थ्य बनाने की नहीं राजनीति का योग है जिसे पूरा देश जान रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग के प्रचार को लेकर शुरू किए गए अभियान पर आज फेसबुक और ट्विट के जरिए कटाक्ष करते हुए लालू ने कहा ‘योग जैसे निहायत व्यक्तिगत मसले को प्रचार-प्रसार की मदद से मोदी सरकार अपना पीआर बनाने में जुटी है। भाजपाई पाखंडियों का ये शरीर को स्वस्थ्य बनाने का नहीं राजनीति का योग है। पूरा देश इस सत्य को जान रहा है। क्या आपको लगता है कि गरीब आदमी को योग की जरूरत है। भूखे भजन न होई गोपाला, यह लो अपनी कंठी माला।’ उन्होंने आगे कहा है ‘यह सब योग भाजपाईयों के लिए है जो कि गरीबों का अन्न खाकर चर्बी फुलाये हुए है। भाजपा के अधिकांश राष्ट्रीय नेताओं, केंन््रदीय मंत्रियों, आरएसएस के पदाधिकारीयों को वर्जिश की सख्त जरूरत है। अमित शाह, नरेंन््रद मोदी, नीतिन गडकरी, फडणवीस, रविशंकर प्रसाद, वैकेंया नायडू, हर्षवर्द्धन, गिरीराज सिंह इत्यादि अनेकों की तोंद फुली हुई है। भाजपा के नेताओं की चर्बी अधिक बढ गई है। अगर ये लोग योग के इतना ही हिमायती होते जितना की ये शोर गुल मचा रहे हैं तो उनकी इतनी तोंद नहीं फुलती।’






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com