भाजपा 20 सीटों पर लड़ेगी, लोजपा को 3 व रालोसपा को एक मिलने के आसार
पटना। स्थानीय निकाय क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव के लिए एनडीए के घटक दलों में सीटों के तालमेल में उलझन कायम है। लोजपा का 6 और रालोसपा का 4 सीटों पर दावेदारी बरकरार है। भाजपा लोजपा को तीन और रालोसपा को एक सीट देने के मूड में दिख रही है। लोजपा का हाजीपुर, नालंदा, सुपौल, समस्तीपुर, मुंगेर व मधुबनी सीटों पर दावेदारी है। लोजपा नेता बताते हैं कि इसमें तीन सीटों पर तो उनके उम्मीदवार को पिछले चुनाव में जीत हासिल हुई थी। हालांकि, बाद में ए लोग जदयू में शामिल हो गए थे। लोजपा में तो उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा चल रही है। हाजीपुर से अजय कुशवाहा, नालंदा से रंजीत कुमार या प्रो. रणविजय यादव और सुपौल से जिला परिषद सदस्य अशोक यादव की पत्नी के नाम पर चर्चा हो रही है।
रालोसपा का चार सीटों पर दावेदारी है। इसमें सासाराम, औरंगाबाद, गया और मुंगेर सीट शामिल है। रालोसपा के प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु दावा है कि दो दिनों में सीटों पर तालमेल हो जाएगा। नालंदा व हाजीपुर सीट लोजपा को, सुपौल पर नहीं बन रही बात : उधर, भाजपा सूत्रों के अनुसार घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन चुकी है।
एक-दो सीटों को लेकर उलझन है। लोजपा सुपौल सीट चाहती है, जबकि भाजपा वहां पूर्व विधायक नीरज बबलू की पत्नी नूतन सिंह को प्रत्याशी बनाने की सहमति दे चुकी है। सुपौल के बदले लोजपा को अन्य सीट दी जा सकती है। उसे हाजीपुर व नालंदा सीट मिलनी तय है। भाजपा अधिसंख्य सीटों के लिए प्रत्याशी तय कर चुनाव तैयारी में जुटने का पहले ही कह चुकी है। पांच सदस्यों को दोबारा टिकट के साथ पटना से भोला यादव, मुंगेर से मुकेश यादव, गया से अनुज सिंह, रोहतास-कैमूर से आलोक सिंह, सारण से सच्चिदानंद राय, पूर्वी चंपारण से बबलू गुप्ता, गोपालगंज से आदित्य पांडेय, दरभंगा से सुनील सिंह, समस्तीपुर से हरिनारायण चौधरी, मधुबनी से सुमन महासेठ, औरंगाबाद से रंजन सिंह का प्रत्याशी बनना लगभग तय है।
वैद्यनाथ प्रसाद हाईकोर्ट व आयोग में लगाएंगे चुनाव रोकने की गुहार
पटना ेभाजपा विधान परिषद वैद्यनाथ प्रसाद ने चुनाव आयोग द्वारा परिषद के स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र की 24 सीटों के लिए 7 जुलाई को चुनाव कराने संबंधी कार्यक्रम की घोषणा पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा तीसरी बार संविधान के अनुच्छेद 172 का उल्लंघन कर परिषद की एक-तिहाई सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव कराने की बजाय सभी 25 सीटों के लिए एक साथ चुनाव कराया जाएगा। इसके साथ आयोग ने हाईकोर्ट के 21 मई को दिए निर्देश की भी अनदेखी की है, जिसमें मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने संविधान के अनुरूप एक-तिहाई सीटों के लिए हर दो वर्ष पर चुनाव कराने के लिए 20 जून तक हलफनामा दायर करने और 23 जून को सुनवाई करने का आदेश दिया है। बताया- भाजपा ने पिछले साल ही राज्यपाल को ज्ञापन देकर एक-तिहाई सीटें हर दो साल पर भरने का संवैधानिक प्रावधान लागू करने की मांग की थी।
सभी 24 सदस्यों का कार्यकाल छह वर्षों का होगा
इधर, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र की सभी 24 सीटों के लिए आयोग ने 7 जुलाई को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। इसमें निर्वाचित सभी सदस्यों का कार्यकाल छह वर्षों का होगा। परिषद का द्विवार्षिक चुनाव कराने की जिम्मेवारी आयोग की है। इसके लिए केंद्र को पहल करनी होगी।
10 पर माले व 3-3 सीटों पर भाकपा व माकपा
वामदल 16 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगा। भाकपा माले 10 तथा भाकपा व माकपा तीन-तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। भाकपा माले पहली बार चुनाव मैदान में उतर रही है। उसकी ओर से गोपाल रविदास पटना, अनिल पटेल नालंदा, नेयाज अहमद दरभंगा, जवाहर लाल सिंह रोहतास, राजनाथ राम भोजपुर-बक्सर, सोहिला गुप्ता सीवान, धर्मेंद्र कुमार दबगर औरंगाबाद, विशेश्वर यादव वैशाली, रीता बरनवाल गया-जहानाबाद-अरवल और जितेंद्र यादव मुजफ्फरपुर से प्रत्याशी होंगे। वहीं, भाकपा ने भागलपुर-बांका से संजय यादव, बेगूसराय-खगड़िया से उषा सहनी और पूर्वी चंपारण से अतीक अहमद को प्रत्याशी बनाया है। उधर, माकपा ने सहरसा-मधेपुरा-सुपौल से बलराम सिंह यादव, मधुबनी से उमेश चंद्र दास और समस्तीपुर से नीलम देवी को उम्मीदवार बनाया है।
राजद-जदयू आठ को करेंगे नामों की घोषणा : विधान परिषद चुनाव में गठबंधन होने से पहले राजद, जदयू, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे का फॉमूर्ला तय हो गया है। अगर सब ठीक रहा तो राजद और जदयू 10-10 सीट, कांग्रेस 3 सीट और एनसीपी को 1 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। उम्मीद है कि चारों दल संयुक्त रूप से अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 8 जून को करेंगे। जदयू ने गया से परिषद उम्मीदवार अनुज सिंह और भोजपुर से हुलास पांडेय को बेटिकट कर दिया है। औरंगाबाद और रोहतास में जदयू अपने मौजूदा पार्षदों को किनारे लगाकर क्रमश: राजद से आई मनोरमा देवी और अनिल यादव को उम्मीदवार बनाएगा। from dainikbhaskar.com
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed