भाजपा के गढ़ में ताल ठोकेगी लालू की पार्टी

lalu_yadav_cartoon

A old cartoon of laloo yadav after result of loksabha election

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में दो प्रमुख गठबंधनों में सीट के बंटवारे को लेकर जारी बातचीत के ठोस आकार लेने के बीच लालू प्रसाद के नेतृत्व वाला राजद चुनाव में भाजपा के गढ़ में चुनौती देगा। भाजपा नीत गठबंधन के सहयोगियों को जदयू के खिलाफ उतारा जाएगा। जदयू..राजद सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला दल उन सीटों पर चुनाव लड़ेगा जिन सीटों पर उसने पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी जब वह भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। राजद को जदयू के समान सीटें मिलने की संभावना है। राजद को वे सीटें मिलेंगी जिस पर भाजपा पिछले चुनाव में विजयी रही।  2010 के विधानसभा चुनाव में जदयू को 112 सीटें मिली थी जबकि भाजपा को 94 सीटें मिली थीं । राजद को 22 सीटों से संतोष करना पड़ा था। इस स्थिति को देखते हुए लालू प्रसाद की पार्टी के समक्ष चुनाव में कड़ी चुनौती है जबकि जदयू को अपनी सीटें बरकरार रखने के लिए जद्दोजहद करनी है। राजग सूत्रों ने कहा कि भाजपा उन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिन पर वह पिछले चुनाव में विजयी रही थी जबकि वह 55 से 70 सीटों के बीच अपने सहयोगियों के लिए छोड़ सकती है जिसमें रामविलास पासवान की लोजपा, उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तान आवाम पार्टी शामिल है।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com