भाजपा के गढ़ में ताल ठोकेगी लालू की पार्टी
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में दो प्रमुख गठबंधनों में सीट के बंटवारे को लेकर जारी बातचीत के ठोस आकार लेने के बीच लालू प्रसाद के नेतृत्व वाला राजद चुनाव में भाजपा के गढ़ में चुनौती देगा। भाजपा नीत गठबंधन के सहयोगियों को जदयू के खिलाफ उतारा जाएगा। जदयू..राजद सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला दल उन सीटों पर चुनाव लड़ेगा जिन सीटों पर उसने पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी जब वह भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। राजद को जदयू के समान सीटें मिलने की संभावना है। राजद को वे सीटें मिलेंगी जिस पर भाजपा पिछले चुनाव में विजयी रही। 2010 के विधानसभा चुनाव में जदयू को 112 सीटें मिली थी जबकि भाजपा को 94 सीटें मिली थीं । राजद को 22 सीटों से संतोष करना पड़ा था। इस स्थिति को देखते हुए लालू प्रसाद की पार्टी के समक्ष चुनाव में कड़ी चुनौती है जबकि जदयू को अपनी सीटें बरकरार रखने के लिए जद्दोजहद करनी है। राजग सूत्रों ने कहा कि भाजपा उन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिन पर वह पिछले चुनाव में विजयी रही थी जबकि वह 55 से 70 सीटों के बीच अपने सहयोगियों के लिए छोड़ सकती है जिसमें रामविलास पासवान की लोजपा, उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तान आवाम पार्टी शामिल है।
Related News

25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More

जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed