बिहार में पल्स पोलियो अभियान में बच्चे की मौत, कई बीमार

polio_
हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिला के गंगा ब्रिज थानांतर्गत शाहपुर तेरसिया गांव में पोलियो निरोधक इंजेक्शन लगाए जाने के बाद सात माह की बच्ची की कल रात मौत हो गयी जबकि छह अन्य बच्चे बीमार पड़ गए। सिविल सर्जन डा. रामाशीष कुमार ने बताया कि मृतक बच्ची का नाम सोनाली कुमारी ने अपने घर में ही पोलियो निरोधक इंजेक्शन लगाए जाने के बाद कल दम तोड दिया। उन्होंने बताया कि बीमार अन्य बच्चों में नौ माह की अन्नू कुमारी, पांच माह का सोनू कुमार, डेढ़ वर्षीय हल्ली कुमार, सात माह की अनुष्का, 11 माह की अंबिका कुमारी और डेढ़ वर्षीय प्रदीप कुमार शामिल हैं जिन्हें इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार बच्चों का इलाज कर रहे चिकित्सक डा. बी एन झा ने बताया कि इन बच्चों में उल्टी के साथ कंपकंपी की शिकायत पायी गयी।उन्होंने बताया कि इससे पूर्व बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाती थी, लेकिन जिले में पहली बार पोलियो निरोधक इंजेक्शन लगाया जा रहा है।    वैशाली जिले के सिविल सर्जन ने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी निदेशक राहुल कुमार के नेतृत्व में एक टीम मामले की जांच के लिए शाहपुर तेरसिया गांव गयी है। गौरतलब है कि वैशाली के अलावा जमुई और मधेपुरा जिले में भी बुधवार से पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले नवादा और सहरसा में भी 21 जून से पांच दिवसीय अभियान चला.






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com