पटना के लड़के ने जेएनयू में किया बंगाली गर्लफ्रेंड से रेप, खोज रही पुलिस
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की पीएचडी स्टूडेंट से रेप केस में उसके बॉयफ्रेंड की तलाश की जा रही है। लड़की का आरोप है कि इस युवक ने उसकी सहमति के बगैर शारीरिक सम्बंध बनाए थे। हालांकि एफआईआर में रेप की जगह और मोबाइल फोन में क्लिपिंग बनाने का उल्लेख नहीं है। जेएनयू में पीएचडी कर रही वेस्ट बंगाल की 25 साल की युवती ने मंगलवार को वसंत कुंज नॉर्थ थाने में आईपीसी के सेक्शन 376 के तहत रेप केस दर्ज कराया। इस एफआईआर में धमकी देने का आरोप नहीं है। मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला सुजीत कुमार (26) जेएनयू से पीएचडी कर चुका है और प्राइवेट इंस्टिट्यूट में पढ़ाता है। एफआईआर के मुताबिक, लड़की का आरोप है कि 2012 के मार्च में इस युवक से उसकी डेटिंग शुरू हुई थी। उसका कहना है कि वह दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे। मैं सुजीत से शादी करना चाहती थी। हममें बहुत प्यार था। लड़की का आरोप है कि इस साल हालात बदल गए। अब सुजीत उसे मारने-पीटने और गाली-गलौज करने लगा। कथित तौर पर सुजीत ने उसे मारने की कोशिश भी की। इसी दौरान उसे खबर मिली कि बिहार में सुजीत की शादी किसी युवती से तय हो गई है। इस बात पर दोनों में झगड़ा हुआ। उसे यह भी पता चला कि सुजीत का अफेसर किसी और लड़की से भी चल रहा है। उसने इस बारे में पूछताछ की तो सुजीत ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। लड़की ने पुलिस को बताया कि सुजीत ने उसे दूसरे लोगों के सामने पीटा।
आरोप है कि लड़की ने पुलिस को पिछले महीने दो बार कंप्लेंट दी थी, लेकिन पुलिस ने तब कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके जवाब में पुलिस ने बताया कि लड़की ने 12 और 14 अक्टूबर को अस्पताल जाकर मेडिकल चेकअप कराया था। पुलिस के मुताबिक, दोनों बार उससे कंप्लेंट लिख कर देने के लिए कहा गया तो उसने यह लिखकर दिया था कि न तो उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाए गए और न ही वह पुलिस कार्रवाई चाहती है। इस बारे में लड़की ने पुलिस को बताया कि सुजीत की मां ने अपने बेटे की शादी उससे कराने का भरोसा दिया था, जिस वजह से तब उसने पुलिस केस दर्ज नहीं कराया था। लड़की ने पुलिस को बताया कि सुजीत ने उसकी मर्जी के बगैर उससे शारीरिक संबंध बनाए थे। लड़की जेएनयू हॉस्टल में रहती है और सुजीत मुनीरका में फ्लैट में रहता है। हालांकि एफआईआर रेप की जगह के बारे में नहीं लिखा गया है। रेप के दौरान मोबाइल फोन में विडियो क्लिपिंग बनाने के बारे में भी नहीं लिखा गया है। लड़की ने पुलिस कंप्लेंट में कहा है कि अब वह सुजीत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना और उसे सजा दिलाना चाहती है। इस बारे में पुलिस अफसरों ने बताया कि मुलजिम की तलाश की जा रही है। from navbharattimes
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed