जीतनराम मांझी ने भाजपा से मांगी 60 सीटें!
पटना। जेडीयू से निकाले जा चुके जीतनराम मांझी ने खुद से करीबी दिखा रही बीजेपी को भी झटका दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, मांझी ने बीजेपी से बिहार चुनाव में 60 सीटों की मांग कर दी है. इतना ही नहीं, उन्होंने बीजेपी को 15 जून तक की डेडलाइन भी दी है. जानकारी के मुताबिक, जीतनराम मांझी ने बीजेपी को कहा है कि वह उनकी इस मांग को मानने को तैयार है या नहीं, इस पर 15 जून तक साफ जवाब दे.
मांझी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. बिहार चुनाव से पहले इस मुलाकात के राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे थे. हालांकि मांझी ने बीजेपी से गठबंधन की बातचीत होने से साफ-साफ इनकार कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार बीजेपी में नेतृत्व की कमी नहीं है. मांझी ने कहा, ह्यमैंने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद के सामने ऐसी शर्त रखी है, जिसे वह कभी स्वीकार नहीं करेंगे. मैंने उनसे कहा है कि वह मुझे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दें.
गौरतलब है कि जेडीयू से अलग होकर अलग पार्टी बनाने वाले मांझी आगामी चुनाव में एक अहम दलित चेहरे के तौर पर देखे जा रहे हैं. बिहार चुनाव में जनता परिवार के महागठबंधन की सुगबुगाहटों के बीच मांझी किसके साथ जाएंगे, इस पर अटकलें लगाई जा रही थीं. मांझी जिस तरह लगातार मोदी से मुलाकात कर रहे हैं, ऐसे में बीजेपी और उनमें किसी महत्वपूर्ण डील की उम्मीद की जा रही है.
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed