जीतनराम मांझी ने भाजपा से मांगी 60 सीटें!

jeetan ram majhiपटना। जेडीयू से निकाले जा चुके जीतनराम मांझी ने खुद से करीबी दिखा रही बीजेपी को भी झटका दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, मांझी ने बीजेपी से बिहार चुनाव में 60 सीटों की मांग कर दी है. इतना ही नहीं, उन्होंने बीजेपी को 15 जून तक की डेडलाइन भी दी है. जानकारी के मुताबिक, जीतनराम मांझी ने बीजेपी को कहा है कि वह उनकी इस मांग को मानने को तैयार है या नहीं, इस पर 15 जून तक साफ जवाब दे.
मांझी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. बिहार चुनाव से पहले इस मुलाकात के राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे थे. हालांकि मांझी ने बीजेपी से गठबंधन की बातचीत होने से साफ-साफ इनकार कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार बीजेपी में नेतृत्व की कमी नहीं है. मांझी ने कहा, ह्यमैंने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद के सामने ऐसी शर्त रखी है, जिसे वह कभी स्वीकार नहीं करेंगे. मैंने उनसे कहा है कि वह मुझे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दें.
गौरतलब है कि जेडीयू से अलग होकर अलग पार्टी बनाने वाले मांझी आगामी चुनाव में एक अहम दलित चेहरे के तौर पर देखे जा रहे हैं. बिहार चुनाव में जनता परिवार के महागठबंधन की सुगबुगाहटों के बीच मांझी किसके साथ जाएंगे, इस पर अटकलें लगाई जा रही थीं. मांझी जिस तरह लगातार मोदी से मुलाकात कर रहे हैं, ऐसे में बीजेपी और उनमें किसी महत्वपूर्ण डील की उम्मीद की जा रही है.






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com