हिंदू के घर आई मुस्लिम की बरात
पूर्णिया. हिन्दू-मुस्लिम, जाति बंधन भावनाओं से बड़ी नहीं, बल्कि इंसानियत बड़ी है, इबादत जहां करें। और इसे कर दिखाया है पूर्णिया के एक हिंदू तथा एक मुस्लिम परिवार ने। एक मुस्लिम परिवार की लड़की सब्बो, जिसकी उम्र महज चार वर्ष की थी और उसके मां-बाप उसे छोड़ चले गए। सहायक थाना अंतर्गत झंडा चौक निवासी उपेंद्र गुप्ता ने उसे पाला-पोसा और 24 साल की हो जाने के बाद उसकी शादी माधो पाड़ा के राजाबाड़ी मोहल्ले के एक मुस्लिम लड़के से ही मुस्लिम रीति-रिवाज से कर दी। लड़के की तरफ से मुस्लिम बाराती थे और लड़की की तरफ से हिंदू सराती थे, जिन्होंने वर पक्ष का स्वागत किया।
वहीं, दूसरी और माधोपाड़ा के 85 वर्षीय शहाबुद्दीन चाचा ने दो अंधे और बहरे हिंदू भाई-बहन बोदू और कुमारी बद्री को 20 वर्षों से अपने आशियाने में रखे हैं। दोनों भाई-बहन की उम्र 40 वर्ष के लगभग है और पिता रघु, जो मोची का काम करता था, 1993 में चल बसा और पत्नी 1994 में स्वर्ग सिधार गई। तब से आज तक शहाबुद्दीन चाचा ने ही इनका जिम्मा संभाल रखा है। पर इन्हें फिक्र इस बात की हो रही है कि मेरे बाद इन्हें संभालेगा कौन। समाजसेवी नियाज काश्मी कहते हैं कि इनका घर इंसानियत का मंदिर और मस्जिद है, जहां इनके एक-एक आवश्यकता की पूर्ति होती है।
Related News
मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed