भूमिहारों के ईश्वर ब्रह्मेश्वर
इस बार ब्रह्मेश्वर मुखिया की पूण्यतिथि में जिस तरह पटना में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, उसे देखते हुए इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है कि आगमी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भूमिहार समाज बिहार में अपनी ताकत का अहसास कराना चाहता है।
2002 में 29 अगस्त को जब पहली बार यह खबर आई कि रणवीर सेना का मुखिया गिरफ्तार हो चुका है तो शायद सबके मन में एक ही सवाल था कि आखिर वह आदमी दिखता कैसा है जिसने सात आठ सालों के अंदर ही प्रतिक्रियावादी नरंसहारों की झड़ी लगवा दी थी? बिहार में जड़ जमाते मालेवादी हिंसा के जवाब में सवर्णों की ओर से जो जवाब दिया गया था, वह इतना जघन्य था कि देखने सुननेवालों की रूह कांप जाती थी. इन जघन्य हत्याकांडों का सूत्रधार जब पहली बार दुनिया के सामने आया तो वह कहीं से चमत्कारिक नजर नहीं आया. निहायत सीधा सादा सा दिखनेवाला वह आदमी अपनी उसी सादगी का शिकार हो गया जब कटीरा मोहल्ला स्थित उसके घर के सामने ही गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी गई. करीब नौ साल जेल में काटने के बाद ब्रह्मेश्वर सिंह उर्फ मुखिया जी इन दिनों हिंसक रास्ते को छोड़कर सामाजिक आंदोलन की तरफ अग्रसर हो चले थे.
ब्रह्मेश्वर सिंह मुखिया को रणवीर सेना का संस्थापक कहा जाता है. 1994 में रणवीर बाबा की याद में इस रणवीर किसान संघर्ष समिति का का गठन किया गया था, जिन्होंने 19वीं सदी में राजपूतों से भूमिहारों के हितों की रक्षा की थी. यही रणवीर किसान संघर्ष समिति आगे चलकर रणवीर सेना के रूप में पहचाने जाने लगी. रणवीर सेना कई छोटी छोटी सेना का संयुक्त गठबंधन थी, जिसमें ब्रह्मर्षि सेना, कुएर सेना, किसान मोर्चा और गंगा सेना ने अपने आपको शामिल कर लिया था और मध्य बिहार में नक्सलवादियों से भूमिहारों के हक और हित की रक्षा के लिए संघर्ष का संकल्प लिया था.
करीब आठ साल तक मध्य बिहार के जहानाबाद, पटना, रोहतास, औरंगाबाद, गया और बक्सर जिलों में रणवीर सेना की आत्म रक्षार्थ प्रतिक्रियावादी घटनाओं से दहलता रहा. माओवादी और मालेवादी हिंसा को खत्म करने के लिए रणवीर सेना ने जो हिंसक वारदातें की वह दहला देनेवाली थीं. 1995 में पहली बार बड़ी घटना को अंजाम देते हुए रणवीर सेना ने अपने मुख्यालय के निकट सरथुआ गांव के छह मुशहरों को मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना को अंजाम देने के बाद रणवीर सेना के दरिंदों ने 4 महिलाओं का अपहरण कर लिया था और सभी महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार करने के बाद उनका कत्ल कर दिया गया था. मारी गई इन महिलाओं में एक 13 साल की बच्ची भी शामिल थी. लोग कहते हैं कि पुलिसिया रिकार्ड में यह आज भी दर्ज है कि इस बच्ची का बलात्कार किसी और ने नहीं, बल्कि ब्रह्मेश्वर मुखिया ने ही की थी.
संभवत: ब्रह्मेश्वर मुकिया प्रतिक्रियावादी हिंसा को इतने हिंसक तरीके से अंजाम देना चाहते थे कि माओवादी हिंसा भी दहल जाए. वे और उनकी रणवीर सेना इसमें काफी हद तक सफल भी रहे. दिनांक 31 दिसंबर 1997 को ब्रहमेश्वर मुखिया की उपस्थिति में रणवीर सेना ने जहानाबाद के लक्ष्मणपुर-बाथे नामक गांव में एक साथ 59 लोगों की निर्मम हत्या कर दी. यह बिहार में हुए अबतक का सबसे बड़ा सामूहिक नरसंहार है. बता दें कि इस नरसंहार के मामले में कुल 18 लोगों को आजीवन उम्रकैद की सजा दी गई है. जबकि मुख्य अभियुक्त ब्रहमेश्वर मुखिया को इस मामले में बरी कर दिया गया.
8 जुलाई 2011 को ब्रह्मेश्वर सिंह को जेल से रिहा कर दिया गया था और रिहा होने के बाद वे एक बार फिर से सामाजिक राजनीतिक रूप से सक्रिय होने की कोशिश कर रहे थे. 5 मई 2012 को उन्होंने अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन की स्थापना की थी, लेकिन उसकी स्थापना के महीनेभर के भीतर ही उनकी जीवनलीला समाप्त कर दी गई. निश्चित रूप से उनके द्वारा गठित रणवीर सेना जिस तरह से लाल आतंक पर लगाम लगाया था उसने उन्हें बिहार की ताकतवर भूमिहार जाति में ईश्वर का स्थान दे दिया था. (नोट : आलेख में जानकारी का स्रोत विस्फोट डॉटकॉम में प्रकाशित एक रिपोर्ट है।) -संजय स्वदेश
Related News
इसलिए कहा जाता है भिखारी ठाकुर को भोजपुरी का शेक्सपियर
स्व. भिखारी ठाकुर की जयंती पर विशेष सबसे कठिन जाति अपमाना / ध्रुव गुप्त लोकभाषाRead More
पारिवारिक सुख-समृद्धि और मनोवांछित फल के लिए ‘कार्तिकी छठ’
त्योहारों के देश भारत में कई ऐसे पर्व हैं, जिन्हें कठिन माना जाता है, यहांRead More
Comments are Closed