बिहार में भाजपा को हराने टैक्टिकल सपोर्ट देगी केजरीवाल की पार्टी

A cartoon poster of aam admi party during delhi election

A cartoon poster of aam admi party during delhi election

नई दिल्ली। केंद्र और दिल्ली सरकार के मध्य तनाव और रस्साकशी बढ़ने के बीच, आम आदमी पार्टी (आप) नीतीश कुमार को टैक्टिकल सपोर्ट दे सकती है। पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। आप के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न उजागर करने की गुजारिश पर बताया कि पार्टी भाजपा के खिलाफ प्रचार करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जंग में कूद सकते हैं। नेता ने कहा, हम पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि हम बिहार चुनाव लड़ने नहीं जा रहे हैं, लेकिन हम निश्चित रूप से भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे और लोगों को बताएंगे कि कैसे नरेंद्र मोदी सरकार हमें काम नहीं करने दे रही है और दिल्ली सरकार के कामकाज में अड़चने पैदा कर रही है।
उन्होंने कहा, केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच मौजूद रस्साकशी अगर बंद नहीं हुई तो अरविंद (केजरीवाल) भाजपा और नरेंद्र मोदी के खिलाफ व्यापक अभियान चला सकते हैं। हमारे पार्टी के नेता और राज्य कैडर भी खुद को इस प्रचार में शामिल करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में आप का जनाधार नहीं है लेकिन पार्टी भाजपा के कुछ प्रत्याशियों के लिए परेशानी जरूर पैदा कर सकती है। पार्टी नेता ने कहा, भले ही हमारी असरदार संख्या न हो लेकिन हम तीन-चार प्रतिशत मतदाताओं को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। इससे भाजपा की संभावनाओं को नुकसान पहुंच सकता है जो संभवत: मोदी के नाम पर बिहार का चुनाव लडेÞगी।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com