जंगली हाथी ने चार लोगों को कुचलकर मार डाला

elephant in bhagalpur biharभागलपुर। भागलपुर जिले में एक जंगली हाथी ने और चार लोगों को कुचलकर मार डाला तथा तीन अन्य व्यक्ति को जख्मी कर दिया। गत चार एवं पांच जून की रात से लेकर अबतक उक्त हाथी द्वारा कुचले जाने छह लोगों की मौत हो गयी है तथा तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि सबौर थाना अंतर्गत फतेहपुर गांव में बीती रात उक्त जंगली हाथी ने चार लोगों को कुचलकर मार डाला तथा तीन अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया। मृतकों में प्रसादी तांती :70:, माखो देवी :75:, सृष्टि देवी :72: और मो0 एहसान :15: शामिल हैं। इन लोगों ने हाथी ने हमला उस समय किया जब वे आम के बगान की रखवाली कर रहे थे। घायलों को इलाज के लिए भागलपुर जिला मुख्यालय स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है। इससे पहले उक्त हाथी ने चार-पांच जून की रात आंतिचक थाना अंतर्गत दयालपुर गांव निवासी आरती देवी :65: और एकसारी थाना अंतर्गत सोफली गांव निवासी पृथ्वी यादव :60: को कुचलकर मार डाला था। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मियों ने पड़ोसी राज्य झारौंड के जंगली इलाके से भटककर आए उक्त हाथी को खदेड़ने के लिए कहलगांव पहुंच गए हंै। उक्त हाथी और अधिक नुकसान नहीं पहुंचाए इसके लिए सावधानी बरते जाने के मद्देनजर निशानबाजों को बुलाया गया है। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एस. एस. चौधरी ने बताया कि उक्त पुरूष हाथी पड़ोसी राज्य झारखंड के साहेबगंज से भागलपुर इलाके में भटककर आ गया है और उन्हें प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह अपने मूल निवास स्थान की ओर लौट रहा है तथा झारखंड सीमा से दस किलोमीटर की दूरी पर है। हम उम्मीद करते हैं कि वह बिना और कोई नुकसान पहुंचाए वापस लौट जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रजनन के मौसम के दौरान हाथियों का भटक जाना सामान्य घटना है जो कि अभी जारी है। कमजोर हाथी प्रजनन को लेकर लड़ाई के बाद अपने इलाके फरार हो जाते हैं और कुछ समय तक इधर-उधर भटकने के बाद अपने मूल आवास स्थल को लौट जाते हैं।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com