अब सीपी ठाकुर ने ठोकी सीएम पद की दावेदारी

bihar--v_politiceमखदुमपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता डा.सीपी ठाकुर बिहार विधान सभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। डा. ठाकुर ने खुद यह बात सोमवार को संवाददाताओं से कही। वे बेलागंज विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे। मखदुमपुर में भाजपा नेता रंधीर कुमार पिक्कु के आवास पर उन्होंने कहा कि वैसे तो यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। लेकिन पार्टी अगर उन्हें मुख्यमंत्री पद समेत अन्य कोई महत्वपूर्ण जिम्मेवारी भी सौंपती है तो वे इसे सहर्ष स्वीकार करेंगे। डा. ठाकुर ने लगे हाथ यह भी कहा कि हालांकि उनकी पार्टी में सुशील कुमार मोदी, नंदकिशोर यादव जैसे नेता भी हैं, जो मुख्यमंत्री पद की जिम्मेवारी संभाल सकते हैं। लेकिन यह सब नेतृत्व पर निर्भर कर सकता है कि चुनाव बाद बिहार का बागडोर किसके हाथों में होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में परिवर्तन की हवा चल रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार भाजपा को बड़ी कामयाबी मिलेगी। डा. ठाकुर ने अपने सांसद कोष से निर्मित मखदुमपुर लड़ौआ पथ का उद्घाटन भी किया। जहां भाजपा के नेता रंधीर कुमार पिक्कु, जोहन राम, कोमल पासवान, पूर्व मुखिया कमलेश शर्मा, विमल शर्मा, टूना सिंह, अजय गुप्ता, शिक्षक नागेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे। इसके पूर्व डा. ठाकुर के मखदुमपुर पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com