अनंत सिंह के सरकारी आवास की फिर छानबीन
पटना।मोकामा के जदयू विधायक अनंत सिंह के एक माल रोड स्थित सरकारी आवास की फिर छानबीन करने रविवार को पुलिस पहुंची। पुलिस टीम यह पता लगाने गई थी कि आवास की सुरक्षा में लगे हाउस गार्ड सही तरीके से ड्यूटी निभा रहे या नहीं। विधायक आवास की सुरक्षा के लिए एक सेक्शन फोर्स (एक हवलदार, चार सिपाही) की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसपी विकास वैभव ने कहा कि पुलिस हाउस गार्ड के बारे में छानबीन करने गई थी।जब से विधायक को जेल हुआ है, तब से उनके आवास पर सन्नाटा पसरा है। उनके समर्थक गिरफ्तारी के डर से आवास पर आने से भी हिचक रहे हैं। गुरुवार को मोकामा और बाढ़ में सड़क व रेल जाम करने के आरोप में पुलिस 306 लोगों के खिलाफ मुदकमा दर्ज किया है। सड़क जाम करने के आरोप में ही विधायक के करीबी कार्तिक सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया है। शुक्रवार को पुलिस ने कार्तिक को पटना सेंट्रल मॉल से गिरफ्तार किया था। कार्तिक की गिरफ्तारी के बाद विधायक के समर्थक एक माल रोड की ओर आने से भी डर रहे हैं। उन्हें डर है कि पुलिस कहीं उन्हें भी सड़क जाम करने के आरोप में गिरफ्तार न कर ले।
वहीं, कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट मिलने के बाद पुलिस उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेशी करवा सकती है। पुलिस को सचिवालय थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में प्रोडक्शन वारंट मिला है। बुधवार को पुलिस उनके आवास की तलाशी ली थी तो वहां से इनसास राइफल की छह मैगजीन, एक बुलेट प्रूफ जैकेट व खून से सने कपड़े मिले थे।from livehindustan.com
« स्कूल के दो बच्चों की लाश मिली, गुस्साई भीड़ ने डायरेक्टर की आंख निकाली (Previous News)
(Next News) बिहार की राजनीति और जातिवाद का इतिहास »
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed