राजद ने मांगी 145 सीट तो नीतीश ने उड़ाया मजाक

nitish lalooपटना। जनता परिवार का विलय कब होगा किसी को पता नहीं। बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं। ऐसे में जेडी(यू) और आरजेडी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अभी से ही कलह की स्थिति बन गई है। शुक्रवार को यह कलह जमीन पर आ गई। लालू प्रसाद यादव के करीबी सहयोगी रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार की कुल 243 सीटों में 145 पर दावा किया। सिंह के इस दावे को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्यंग्यात्मक तरीके से खारिज कर दिया।
आरजेडी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा, यदि हमलोग लोकसभा चुनाव के नतीजों के आधार पर विधानसभा सीटों का निर्धारण करते हैं तो हम 145 सीटों में पहले या दूसरे नंबर पर हैं जबकि जेडी(यू) महज 43 सीटों पर ही पहले या दूसरे नंबर है। नीतीश कुमार 2010 के विधानसभा चुनाव को आधार बना सीटों पर दावा नहीं कर सकते क्योंकि तब वह एनडीए में थे। हमारे पास जेडी (यू) के मुकाबले ज्यादा सीटों पर लड़ने की कई वजहें हैं। रघुवंश प्रसाद सिंह आरजेडी में लालू की लाइन के खिलाफ भी बोलने से नहीं हिचकते हैं। सिहं ने कहा कि जीतने वाले उम्मीदवारों को अहमियत मिलेगी।
जब नीतीश कुमार से रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान के बारे में पूछा गया को उन्होंने कहा कि 145 ही क्यों? नीतीश ने कहा कि सभी 243 सीटें उपलब्ध हैं। नीतीश ने कहा कि सीटों के बंटवारे के मसले पर आरजेडी और कांग्रेस से कई चरणों में बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि अभी तक हम कोई फाइनल फैसले पर नहीं पहुंच पाए हैं लेकिन कोशिश जारी है। आरजेडी ने भी बिहार चुनाव से पहले जनता परिवार की संभावना को खारिज कर दिया है। लालू ने कहा कि बिहार चुनाव में गठंबधन ही फिलहाल बढ़िया विकल्प है।
बिहार में आरजेडी और जेडी(यू) के बीच एक बार फिर से तनाव की स्थिति है। लालू प्रसाद कोशिश कर रहे हैं कि प्रमोशन में अनुसूचित जाति और जनजाति रिजर्वेशन को लेकर नीतीश कुमार पर दबाव बनाया जाया। वह इस मामले में नीतीश को यह कहकर बैकफुट पर लाना चाह रहे हैं कि प्रमोशन में रिजर्वेशन रद्द करने के पटना हाई कोर्ट के फैसले को वह सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दें। नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से गंभीर है और आरजेडी इन मु्द्दों को उठाने के लिए स्वतंत्र है।
जेडी(यू) के एक सीनियर नेता ने कहा कि आरजेडी गठबंधन में बिग ब्रदर की भूमिका अदा करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोशिशों से जनता के बीच इस गठबंधन को लेकर गलत संदेश जाएगा। from nbt






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com