मुख्य चुनाव आयोग ने माना-बिहार में चुनाव कराना कड़ी चुनौति

s.n.jaidi
संजय शर्मा. नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने इस बाबत बूथ कैप्चरिंग और बाहुबलियों के साथ धन बल पर लगाम लगाने की कवायद शुरू कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त एसएनए जैदी ने कहा, ‘बिहार चुनाव हमारे लिए बड़ी चुनौती है. आयोग इसे मुस्तैदी से पूरा कर लेगा. जैदी ने आगे कहा, ‘बिहार में चुनाव बड़ी चुनौती तो हैं. लेकिन अब बाहुबल और धनबल को हमने कंट्रोल कर लिया है. हम वक्त रहते ही चुनाव करा लेंगे. हालांकि जैदी की अगुआई में कुछ-कुछ महीनों के अंतराल पर कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में आयोग के लिए दूसरी बड़ी चुनौती होगी कि आचार संहिता का सही से पालन हो सके.
जैदी ने कहा कि भड़काऊ स्पीच देने वालों और मनमाने बयान देने वालों के खिलाफ हमने पहले भी अन प्रेसिडेंटेड फैसले लिए हैं. आगे भी ए जारी रहेगा. जैदी ने ‘आज तक’ से हुई खास बातचीत में राजनीतिक दलों को यह साफ संकेत दिया कि आयोग का नेतृत्व भले ही बदल गया हो, लेकिन नीतियां वही रहेंगी. from aajtak.intoday.in






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com