माईक्रोसॉफ्ट के वर्ल्ड चैम्पियनशीप के लिए फैक्ट टीम की सशक्त चुनौती
सारण छपरा : अमेरिका की सर्टिपोर्ट और भारत की इंडियासाईबर लर्निंग द्वारा प्रायोजित माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस स्पेशियलिस्ट के वर्ल्ड चैम्पियनशीप के लिए पिछले सालों की भांतिफ्यूचर अकादमी ऑफ़ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी (फैक्ट) की टीम तगड़ी चुनौती बनने को तैयार है,22 मई को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए फैक्ट के 15 छात्र छात्राओं का चयन हो चुका है।फैक्ट टीम एमडी चंदन कुमार और कोर्डिनेटर प्रियंका शर्मा के नेतृत्व में विश्व फतह के लिए 20 मई को रवाना हो रही है।
एमडी चंदन कुमार ने बताया कि इस बार फैक्ट टीम ने पिछली उपलब्धियों को पछाड़ते हुए इतिहास रचा है,पूर्व इंडिया चैम्पियन कौस्तुभ निहाल ने माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सभी सेग्मेंट और सभी वर्जन की परीक्षा पास कर गौरवपूर्ण माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस स्पेशियलिस्ट का मास्टर सर्टिफिकेट हासिल किया है,तो वहीं पूर्व इंडिया रनर अप आंचल ओझा ने भी माईक्रोसॉफ्ट मास्टर सर्टिफिकेट हासिल कर लिया है। देश में इस सर्टिफिकेट को हासिल करने वाले लोगों की संख्या ऊंगलियों पर गिनने लायक है ऐसे में दो-दो मास्टर सर्टिफिकेट फैक्ट की ऐतिहासिक उपलब्धि है।
फैक्ट- कोर्डिनेटरप्रियंका शर्मा ने बताया कि इस बार पावर प्वाईंट 13 में एक बार फिर कौस्तुभ नेहाल,कबीर अहमद, वर्ड 13 में आंचल ओझा,वर्ड 10 में आयुष राज,शुभांस आशु,राहुल कुमार,सुजीत कुमार,पावर् प्वाईंट 10 में रंभा कुमारी,शबीला,ऋषभ,राहुल गुप्ता,हिमांशु भाई, नन्दन कुमार और आशना का चयन नेशनल चैम्पियनशीप के लिए हुआ है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed