मधेपुरा में आसमान से गिरी मौत, 4 की मौत से पसरा मातम
मधेपुरा। जिले में रविवार की सुबह वज्रपात से 4 लोगों की मौत हो गई है। उदाकिशुनगंज अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में रविवार को वज्रपात से ४ कि मौत हो गई है। रविवार सुबह ४ बजे बारिश के दौरान हुई वज्रपात से आलमनगर प्रखंड के फुलोत पंचायत के पूर्वी टोला में मवेशी चराने के दौरान ३५ वर्षीय मनोज उर्फ गंगा राम कि मौत हो गई। सपनी मुसहरी टोला में शंकर राय कि मौत मवेशी चराने के दौरान हो गई।
आलमनगर प्रखंड मुख्यालय में ही १२ वर्षीय विक्की कुमार का भी घर के आंगन में वृक्ष पर वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गई। वही उनके भाई और दादी झुलस गए। जिनका इलाज चल रहा है। उदाकिशुनगंज के बुधमा पंचायत के वार्ड -४ में १२ वर्षीय राजन कुमार का घास काटने के दौरान वज्रपात से मौत हो गया .उदाकिशुनगंज के सीओ श्यामानंद झा ने बताया कि प्रावधान के अनुसार मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed