मंदिर में गला रेत कर दी नरबलि
बिहारशरीफ। अपराधियों ने अधेड़ को पकड़कर मंदिर में ले जाकर गला काट बलि दे दी और शव को मकई के खेत में फेंक दिया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हजारों का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा। मृतक के बेटे ने हरनौत थाने में चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर कराई है। पुलिस ने एक आरोपित को धर दबोचा है। भूमि विवाद को लेकर शनिवार की रात हरनौत के सबनहुआ डीह गांव स्थित मिट्ठी कुआं के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।
सबनहुआ डीह गांव के प्रिंस कुमार ने बताया कि मेरे पिता भूषण कुमार साव हरनौत बाजार गए थे। वहां से वे देर रात घर लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें पकड़ लिया और उन्हें गांव के मिट्ठी कुआं स्थित शनि भगवान के मंदिर पर ले जाकर गला काट उनकी बलि दे दी। सुबह जब लोग मंदिर पर पूजा करने गए तो खून देख भौचक हो गए। लोगों की भीड़ मंदिर के पास उमड़ पड़ी। मृतक के पुत्र ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से दो साल पहले से 33 व 21 डिसमिल भूमि के दो टुकड़ों को लेकर विवाद चल रहा था। इस दौरान आरोपितों ने कई बार मंदिर पर मेरे पिता को बलि देकर हत्या करने की बात कही थी। हरनौत थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रिंस ने सबनहुआ डीह निवासी राम किशोर यादव, उपेन्द्र यादव, चंद्रिका यादव एवं अवधेश यादव के विरुद्ध एफआईआर कराई है। उन्होंने बताया कि एक आरोपित राम किशोर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस घटना के बाद उक्त गांव में लोगों के बीच दहशत कायम है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed