भूकंप राहत कार्य में लगे गोपालगंज-सीवान पवनसुत बस के चालक की भूख से मौत!
रैसौल-गोपालगंज। नेपाल के भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत कार्य में बिहार की सैकड़ों बसें लगी हुई है। राहत कार्य में लगे एक बस चालक की रक्सौल में मौत हो गई है। साथ में राहत कार्य में लगे बस चालकों ने आरोप लगाया है कि बस ड्राइवर की मौत भूख के कारण हुई है। मृतक शंभू गोपालगंज के चनेवा गांव का निवासी था। गोपालगंज से सीवान पवनसुत बस चलाता था। नेपाल में भूकंप आने पर प्रशासन ने उस बस को नेपाल के भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को रक्सौल बेस कैंप लाने के काम में लगाया था।
बस चालक की मौत पर दूसरे बस चालकों ने रक्सौल के नागा रोड को जाम कर दिया। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। बस चालकों ने आरोप लगाया है कि शंभू की भूख के कारण मौत हुई है। प्रशासन इस बात को मानने को तैयार नहीं है। चालकों का आरोप है कि प्रशासन तो नेपाल भेज दिया पर किसी पर ध्यान नहीं दिया। प्रभारी डीएम ने कहा कि बस चालक की भूख से मरने की खबर बेबुनियाद है। मृतक के पॉकेट से पांच सौ रुपए मिला है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है भूख के कारण ही मौत हुई है। मृतक के परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा।
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed