बिहार में किसी गठबंधन में नहीं रहेगी आप

vandana kumariमुजफ्फरपुर। पारिवारिक यात्रा पर बिहार पहुंचीं दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष वंदना कुमारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी यहां जनता परिवार के महागठबंधन में शामिल नहीं होगी। सबकुछ अनुकूल रहा तभी चुनाव मैदान में उतरेगी, वरना संगठन की मजबूती में ताकत लगाई जाएगी। संगठन मजबूती के लिए बिहार में भी दिल्ली मॉडल को आजमाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में बिल्कुल नए सिरे से संगठन को तैयार किया जाएगा। स्थिति अनुकूल दिखी तो विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेंगे, वरना इससे दूर ही रहेंगे। यदि चुनाव में उतरे तो किसी से गठबंधन के बजाए अकेले प्रदर्शन करेंगे। यहां ह्लआपह्ल की तैयारी शुरू है और इसी कड़ी में दिल्ली के विधायक संजीव झा को बिहार का संगठन प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ पूरी टीम एक-एक बूथ तक संगठन को मजबूत करने में ताकत लगाएगी। हम राजनीति करने नहीं, बल्कि इसका स्वरूप बदलने आए हैं।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com