बिहारी बनना चाहते हैं यूपी के ग्रामीण

sitabdiyaraजेपी के गांव को उत्तर प्रदेश से हटा कर बिहार में शामिल करवाना चाहते है ग्रामिण

मुकेश सिन्हा.सारण.छपरा।

जनता परिवार के विलय की तर्ज पर जयप्रकाश नारायण के गाँव सिताब दियारा के उत्तर प्रदेश के हिस्से के निवासी अपने गाँव का विलय बिहार की सीमा में करवाना चाहते है ए वर्षो से कटाव का दंश झेलते.झेलते अब उनकी हिम्मत टूट चुकी हैएअपने प्रदेश उतर प्रदेश  की सरकार के खोखले आश्वासन से यहाँ के निवासी पूरी तरह निराश हो चुके हैए भरे मन से अपने घर और जमीन को बचाने की जद्दोजहद में सरकार के कानों में आवाज लगाते.लगाते जे पी के गाँव के निवासियों की आवाज नक्कारखाने में तूती ही साबित हुईएप्रदेश की सरकार ने कोई ऐसा कोई प्रयास  नही किया जिससे इनके गाँव को बचाया जा सकेए लाख जतन के बाद भी जब कही कोई आशा की किरण नहीं दिखाई दे रही हैए जबकि थोड़ी दूर पर बिहार सरकार अपने पुरे मनोयोग से जे पी के गाँव और अपने प्रदेश के निवासियों के जमीन और घर को बचाने का प्रयास कर रही है बिहार सरकार के कटाव निरोधी कार्य को होता देख उत्तर प्रदेश के निवासी अपने प्रदेश सरकार की उदासीनता से पूरी तरह टूट चुके हैए इसी को देखते हुए यु पी के सिताब दियारा के निवासियों ने भरे मन से एक कठोर निर्णय ले लिया हैएअपने गाँव को कटाव निरोधी कार्य करवाने के लिए अल्टीमेटम देते हुए आमरण अनशन पर बैठने का फैसला किया है उनकी मांग है किया तो सिताब दियारा को बचाने के लिए यु पी सरकार कारगर उपाय करे या उनके पुरे गाँव को बिहार राज्य का हिस्सा बना दिया जाए उत्तर प्रदेश के सिताब दियारा के तीन गाँव पूरी तरह नदी की धारा में समां चुके है जिसमे सैकड़ो घर और परिवार तबाह हो चुके है कई परिवारों ने तो सड़क के किनारे अपना बसेरा किसी तरह बना रखा है और किसी तरह जिन्दगी की गाड़ी को खीच रहें है ग्रामीण मिथिलेश कुमारएने बताया कि  हमलोग उत्तर प्रदेश सरकार से पूरी तरह निराश हो चुके है अब हमलोगों की जिन्दगी सिर्फ बिहार सरकार ही बचा सकती है हमारी उत्तर प्रदेश की सरकार नकारा है प्रधान राकेश ने बताया कि   प्रशासन के सारे अधिकारी सिर्फ आश्वासन ही दे रहे है इसलिए मज़बूरी में हमलोगों ने बिहार के साथ जाने का फैसला लिया है






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com