बच्चों को भूखा देख मां ले लगा ली फांसी
पति ने कराया था हुक्कापानी बंद
ओम प्रकाश.मधेपुरा
बिहार के मधेपुरा जिले के मुरली गंज प्रखंड के पड़वा गांव में बुधवार की देर रात एक महिला ने पति एवं सास से लगातार प्रताड़ित होकर घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार रंजित भगत की 28 वर्षीय पत्नी मधु देवी को पति और सास प्रताड़ित कर रहे थे। मधु देवी ने तंग आकर बुधवार को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। ग्रामिणों ने घटना के संबंध बताया कि मृतिका मधु देवी का पति दिल्ली में काम करता है। मधु देवी को शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति और सास द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। इस बात को लेकर गांव स्तर पर कई बार पंचायत कर मामले को शांत कर दिया जाता था। पति और सास उसे अपनी कमाई में से खाने पीने का सामान भी नहीं देते थे। मधु देवी ने अपने मायके दिवरा बाजार गई और भाई पिन्टू भगत को आपबीती सुनाई। इसके बाद भाई से मिले पैसे से वह अपने और 3 साल की बेटी और 1 साल के बेटे का पेट पालती थी।
इस बात की जानकारी जब पति को मिली तो उसने सभी दुकानदारों को फोन कर अपनी पत्नी का हुक्का पानी बंद करवा दिया। इसके बाद दुकानदारों ने मधु को सामान देना बंद कर दिया। बच्चे को भूखा देख मधु गांव के मुखिया के यहां मदद के लिए गई, लेकिन मदद नहीं मिला। हर तरफ से रास्ता बंद देख उसने बुधवार की शाम अपने घर में लगे बांस के खंभे से रस्सी बांध कर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर मुरली गंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। एसपी आशीष भारती ने कहा कि जांच चल रही है जो भी दोषी होगा उसे बक्सा नहीं जाएगा।
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed