जेल में कैदियों ने पुलिस को पीटा, वर्दी फाडी
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में कैदियों ने जमकर हंगामा किया है। हंगामा के कारण सोमवार को कैदियों की कोर्ट में पेशी नहीं हो सकी है। हंगामे के दौरान बीच बचाव करने गए दो पुलिसकर्मियों को कैदियों ने पीट दिया है। एक पुलिसकर्मी को एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जेल में हुई मारपीट चार लोग घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में एक कैदी की मौत हो गई थी। कैदी की मौत से नाराज कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया। कैदियों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस की पिटाई के कारण कैदी की मौत हुई थी। वहीं, पुलिस का कहना है कि कैदी ने आत्महत्या का प्रयास किया था, जिससे उसकी मौत हो गई। इसी मामले को लेकर कैदियों में आक्रोश है।
कैदियों के हंगामा को शांत कराने को लेकर जिलाधिकारी और एसपी जेल में कैदियों के साथ बातचीत कर रहे हैं और हंगामे को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं। हंगामे के कारण सोमवार को 100 से अधिक कैदियों की कोर्ट में पेशी नहीं हो सकी।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed