जनता परिवार के विलय पर ग्रहण! पर गठबंधन में लड़ेंगे चुनाव

janta pariwarपटना। बिहार विधानसभा चुनाव तक जनता परिवार के विलय पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है। इस मुद्दे पर दिल्ली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मीडिया को दिए बयान में साफ कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता परिवार का विलय नहीं होगा। उन्होंने जदयू और राजद को बिहार में अलग-अलग चुनाव चिन्ह पर गठबंधन में चुनाव लड़ने की सलाह दी है। उनके बयान के बाद समाचार चैनलों को दिए बयान में जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि विलय का जिम्मा मुलायम सिंह यादव पर छोड़ा गया था। उन्हीं के तहत सात सदस्ईय कमेटी भी बनी है। फिलहाल हम इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलेंगे। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि अभी वह कुछ नहीं बोलेंगे। सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के साथ मीडिया में अपनी बात कहेंगे।
वैसे रामगोपाल यादव के बयान पर अभी तक सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कुछ नहीं कहा है। वहीं जदयू के बिहार प्रदेश के प्रवक्ता अजय आलोक ने मीडिया से कहा कि विलय की घोषणा हो चुकी है। जनता परिवार में शामिल दलों के विलय के बाद बनने वाली पार्टी का अध्यक्ष भी मुलायम सिंह यादव ही हैं। लिहाजा इस मुद्दे पर कुछ भी बेहतर ढंग से वही कह सकते हैं। सूत्रों की मानें जनता परिवार के दलों के विलय की राह में कई बाधाएं हैं। इनमें प्रमुख है प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा। इसे लेकर जदयू और राजद के बीच किसी मान्य फामूर्ले पर सहमति अब तक नहीं बन पा रही है। सूत्र बताते हैं कि हाल ही में दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बीच सीटों को लेकर बातचीत हुई है। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर सहमति बननी अभी बाकी है। सीटों पर हिस्सेदारी को लेकर दोनों दलों के अलग-अलग तर्क हैं। बताया जाता है कि जदयू नेतृत्व जहां अपनी सभी सीटिंग विधायकों को पुन: मौका देने पर अड़ा है, वहीं राजद नेता बराबर-बराबर सीटों के बंटवारे का आधार बनाना चाहते हैं। उधर कांग्रेस भी अधिक सीटों पर दावेदारी के संकेत दे रही है।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com