बंद होगा पीपा पुल, सांसत में सारण

pipa pul patanaसारण। सारण कमिश्नरी के तीन जिलों के लोग सांसत में हैं। गांधी सेतु की रोज की जाम से परेशान लोग विकल्प के रूप में दानापुर पीपा पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं। पर, पीपा पुल के हटाए जाने का समय निकट रहा है। बारिश शुरू होते ही गंगा नदी में जल स्तर बढ़ने के बाद पीपा पुल हटा दिया जाता है। सामान्यतया जून के दूसरे या तीसरे हफ्ते में पीपा पुल खुल जाता है और नवंबर में फिर से लगाने की कार्रवाई शुरू होती है। ऐसे में रोज हजारों की संख्या में पीपा पुल का इस्तेमाल कर छपरा, सीवान और गोपालगंज की तरफ जा रही गाड़ियों का बोझ कुछ ही दिनों में गांधी सेतु पर लौटेगा, जो छह महीने तक कायम रहेगा। पटना से गांधी सेतु होते हुए दिघवारा की दूरी 60 किमी है और गांधी सेतु के जाम को झेलते हुए वहां पहुंचने में 4 से 5 घंटे लग जा रहे हैं। जबकि, पटना से दानापुर पीपा पुल होते हुए दिघवारा की दूरी मात्र 30 किमी है। यह दूरी तय करने में डेढ़ से दो घंटे लग रहे हैं और यहां जाम का सामना भी नहीं करना पड़ रहा है। दानापुर बाजार से दियारा में थोड़ा आगे बढ़ने पर पीपा पुल है, जबकि दिघवारा की तरफ वहां के ग्रामीणों ने गंगा की धारा को बांध कर छोटी पुलिया बना रखी है। पुलिया पार कराने के एवज में वे 20 से 50 रुपए टॉल वसूल रहे हैं। यह रास्ता लोगों को इतना सहज लग रहा है कि बिना झिझक वे रुपए दे देते हैं। इस रास्ते दो पहिया से लेकर चार चक्के की एसयूवी आसानी से निकल रही है।
जाम से निबटने का हर प्रयास हो रहा है विफल : ऐसेमें गांधी सेतु की ट्रैफिक व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो छह महीने के दौरान जाम की समस्या और भयावह होने आशंका है। फिलहाल, पटना से हाजीपुर जाने में आम तौर पर दो से तीन घंटे लग जाते हैं। दानापुर पीपा पुल हट जाने के बाद उससे गुजरने वाली छोटी गाड़ियों का बोझ भी गांधी सेतु पर पड़ेगा और महाजाम की स्थिति होगी। उस स्थिति को भांप कर लोग अभी से सिहरने लगे हैं। हालांकि, गांधी सेतु के ट्रैफिक को स्मूथ करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आईजी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है, जो अभी कार्ययोजना बना रही है। अगले महीने क्रियान्वयन की संभावना है। पर, वह गांधी सेतु को महाजाम से कितना निजात दिला पाती है, यह अभी भविष्य के गर्भ में है। from dainikbhaskar.com






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com