पति ने नहीं बनवाया शौचालय, पत्नी ने दिया तलाक

women-divorce-s-for toiletरोहित कुमार सिंह/वैशाली
बिहार के वैशाली जिले में एक महिला ने ससुराल में शौचालय न होने की वजह से अपने पति को तलाक दे दिया. दोनों की शादी चार साल पहले हुई थी. वैशाली जिले के जन्दाहा थाना के डीह बुलौची में रहने वाली सुनीता और पहाड़पुर गांव के धीरज की चार साल पहले जब शादी हुई थी, तब धीरज के घर शौचालय नहीं था. सुनीता ने धीरज से कई बार शौचालय बनवाने के लिए कहा, लेकिन जब धीरज ने उसकी नहीं सुनी तो सुनीता ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दे दी. सुनीता ने बताया कि वो घर से बाहर शौच जाने को लेकर काफी असहज महसूस करती थी, जबकि धीरज का कहना है कि आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से वो घर में शौचालय नहीं बनवा पाया. तलाक के लिए अर्जी देने के बाद स्थानीय लोग और रिश्तेदारों के बीच हुए समझौते के बाद दोनों अलग हो गए.
‘2 साल पहले शौचालय के लिए दिया थे रुपए’
स्थानीय मुखिया का कहना है कि धीरज को दो साल पहले इंदिरा आवास के तहत शौचालय बनवाने के लिए रुपए दिए गए थे लेकिन धीरज ने शौचालय नहीं बनवाया. याद रहे कि पहाड़पुर गांव को दो साल पहले स्वच्छता के लिए निर्मल गांव का पुरस्कार मिल चुका है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे काफी परे है.






Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com