नेताओं में दिमाग नहीं अफसरों को दिल नहीं
पटना। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि नेताओं के पास दिमाग नहीं होता है और अधिकारियों के पास दिल नहीं होता। जब दिल और दिमाग मिलकर काम करेंगे, तभी देश में बड़ी क्रांति होगी। देश की प्रगति और गरीबों को उनका उचित हक मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सारी योजनाएं पावर टू पूअर के सिद्धांत पर केंद्रित है। वे शनिवार को अधिवेशन भवन में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा और अटल पेंशन योजना के उद्घाटन पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गरीबों पर केंद्रित योजनाओं से देश में सरकार बनती रही है। पर आज भी देश में जो सबको खाना खिलाता है, उसका बेटा रात को भूखे सो जाता। जो घर बनाता है वह सड़क पर सोता है। अमीर-गरीब की इस खाई को पाटने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।
केंद्रीय योजनाओं में बिहार को मिले उचित हिस्सा : वित्तमंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं में बिहार को उचित हिस्सा मिले। जिस राज्य से जितनी राशि जमा होती है, उसी अनुपात में राज्य को हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। बैंकों में राज्य का जमा सर्वाधिक है, लेकिन उस अनुपात में ऋण नहीं मिल रहा है। बिहार का साख जमा अनुपात स्वतंत्रता के 70 साल बाद भी राष्ट्रीय औसत से पीछे है। बैंक में दिसंबर, 14 तक 201084 करोड़ रुपए जमा थे, जबकि ऋण 91932 करोड़ रुपए मिले।
राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि तीनों सामाजिक योजनाएं सभी जाति, धर्म व वर्ग के लिए बनाई गई हैं। नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि ए योजनाएं देश में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएंगी। समारोह को पीएनबी के प्रबंध निदेशक गौरी शंकर और एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक अजित सूद ने भी संबोधित किया। मौके पर रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक एमके वर्मा, विकास आयुक्त एसके नेगी, प्रधान सचिव वित्त रामेश्वर सिंह, नाबार्ड के सीजीएम आरके दास, पीएनबी के महाप्रबंधक शंभु मल्लिक, भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन आदि मौजूद थे। कार्यक्रम एसएलबीसी द्वारा आयोजित किया गया था।
इसका संचालन करते हुए एसबीआई के एजीएम सतीश सिंह ने कहा कि योजना के तहत विभिन्न बैंकों में अभी तक 35 लाख आवेदन मिले हैं।
केंद्रीय मंत्रियों ने किया योजनाओं का शुभारंभ
पटना। आठ केंद्रीय मंत्रियों ने केंद्र सरकार की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना का शुभारंभ किया। भव्य समारोहों में पटना में रामविलास पासवान, गया में गिरिराज सिंह, पूर्णिया में रामकृपाल यादव, मुजफ्फरपुर में रविशंकर प्रसाद, भागलपुर में नेहाल चंद, दरभंगा में हंसराज अहिर, छपरा में उपेंद्र कुशवाहा, सासाराम में थावरचंद गहलौत ने इन योजनाओं की शुरुआत की। पटना में अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार के वित्त व ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव मौजूद थे।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed