तत्काल टिकटों की आॅनलाइन बुकिंग मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन!

siwanjnsb
नई दिल्ली/पटना।  गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन टिकटों के लिए मारामारी  की वजह से तत्काल टिकट की आॅनलाइन सेवा एक तरह से ठप ही पड़ गई है। तत्काल टिकट चाहने वाले लोग 10 बजे से पहले ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आ जाते हैं। ठीक 10 बजते ही लोग आॅनलाइन टिकट कटाने के प्रोसेस में लग जाते हैं। पर ज्यादातर लोगों के हाथ निराश ही लगती है। तत्काल पर क्लिक करते ही मैसेज दिखने लगता है, यह साइट फिलहाल उपलब्ध नहीं है। थोड़ी देर बाद कोशिश करें। जब थोड़ी देर बाद तत्काल टिकट लेने की कोशिश की जाती है, तब तक वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो चुकी होती है। यह समस्या हाल के दिनों में ज्यादा बढ़ गई है।
वेबसाइट पर जिस तरह के कोड दिए रहते हैं, वे भी आसानी से किसी के पल्ले नहीं पड़ते। रिक्वेस्ट पर समझ में आने लायक दूसरा, तीसरा या चौथा कोड जब तक सामने आता है, तब तक काफी वक्त गुजर चुका होता है। वहीं एजेंट और दलालों की चांदी है, वे छोटे स्टेशनों के रेलवे बुकिंग कलर्कों की मिलीभगत से आसानी से टिकट बुक करावा रहे हैं और यात्रियों से मोटी उगाही करते हैं। मजबूरी में यात्री तय टिकट से दोगुनी राशि में दलालों से टिकट खरीद कर यात्रा करने को मजबूर हैं।






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com