जनता परिवार के विलय पर ग्रहण! पर गठबंधन में लड़ेंगे चुनाव
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव तक जनता परिवार के विलय पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है। इस मुद्दे पर दिल्ली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मीडिया को दिए बयान में साफ कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता परिवार का विलय नहीं होगा। उन्होंने जदयू और राजद को बिहार में अलग-अलग चुनाव चिन्ह पर गठबंधन में चुनाव लड़ने की सलाह दी है। उनके बयान के बाद समाचार चैनलों को दिए बयान में जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि विलय का जिम्मा मुलायम सिंह यादव पर छोड़ा गया था। उन्हीं के तहत सात सदस्ईय कमेटी भी बनी है। फिलहाल हम इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलेंगे। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि अभी वह कुछ नहीं बोलेंगे। सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के साथ मीडिया में अपनी बात कहेंगे।
वैसे रामगोपाल यादव के बयान पर अभी तक सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कुछ नहीं कहा है। वहीं जदयू के बिहार प्रदेश के प्रवक्ता अजय आलोक ने मीडिया से कहा कि विलय की घोषणा हो चुकी है। जनता परिवार में शामिल दलों के विलय के बाद बनने वाली पार्टी का अध्यक्ष भी मुलायम सिंह यादव ही हैं। लिहाजा इस मुद्दे पर कुछ भी बेहतर ढंग से वही कह सकते हैं। सूत्रों की मानें जनता परिवार के दलों के विलय की राह में कई बाधाएं हैं। इनमें प्रमुख है प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा। इसे लेकर जदयू और राजद के बीच किसी मान्य फामूर्ले पर सहमति अब तक नहीं बन पा रही है। सूत्र बताते हैं कि हाल ही में दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बीच सीटों को लेकर बातचीत हुई है। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर सहमति बननी अभी बाकी है। सीटों पर हिस्सेदारी को लेकर दोनों दलों के अलग-अलग तर्क हैं। बताया जाता है कि जदयू नेतृत्व जहां अपनी सभी सीटिंग विधायकों को पुन: मौका देने पर अड़ा है, वहीं राजद नेता बराबर-बराबर सीटों के बंटवारे का आधार बनाना चाहते हैं। उधर कांग्रेस भी अधिक सीटों पर दावेदारी के संकेत दे रही है।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed