… और रसियन बाला को भा गया छपरहिया दूल्हा
दिघवारा (सारण)। … और रसियन बाला को भा गया छपरहिया दूल्हा। अपना घर छोड़ वह आई छपरा और फिर दोनों प्रेमीयुगल शक्तिपीठ आमी मंदिर में परिणय सूत्र में बंध गए। युवक की इंटरनेट के माध्यम से फेसबुक पर रसियन युवती से बातें हुईं। बातों का सिलसिला बढ़Þा तो उनका एक-दूसरे के प्रति आकर्षण भी बढ़Þा। आकर्षण प्यार में बदला।
प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि गुरुवार को दोनों परिणयसूत्र में बंध गए। युवती रूस के तैयैरा के इगोर की रहने वाली कुमारी विक्टोरिया है और युवक दरियापुर के दरिहरा चतुर्भुज गांव के कल्याण तिवारी का पुत्र सुमित कुमार है। आमी मंदिर में दोनों ने मां भगवती को साक्षी मानकर साथ जीने-मरने की कसमें खाई। एक-दूसरे के साथ फेरे लिए।
सुमित इंजीनियर है। पुणे से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद वह पटना में रहकर फिलहाल नौकरी की तलाश कर रहा है। पुणे में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही विक्टोरिया से फेसबुक पर उसकी चैटिंग शुरू हुई। दो साल तक दोनों फेसबुक पर एक-दूसरे से जुडे़ रहे। यह सिलसिला उसके पुणे से पटना आने के बाद भी जारी रहा। चैटिंग के जरिए ही दोनों ने शादी करने का फैसला लिया।
विक्टोरिया दो दिन पूर्व पटना पहुंच गई। सुमित उसे पटना से लेकर घर आया और परिजन भी उनकी शादी के लिए तैयार हो गए। परिवर के सदस्यों, संबंधियों और गांव के लोगों की उपस्थिति में शक्तिपीठ आमी मंदिर में दोनों का विवाह संपन्न हुआ। शादी के बाद नव दंपति मंदिर में शीश नवाकर पटना चले गए।
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed