इलाज के दौरान मौत, डॉक्टर पर हमला, अब सारे डॉक्टर हड़ताल पर
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला में एक मरीज की मौत से आक्रोशित उसके परिजनों के हमले तथा इस मामले में हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने के खिलाफ स्थानीय निजी चिकित्सक दो दिनों की हडताल पर चले गए हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन :आईएमए: के सचिव डा संजय कुमार ने बताया कि अपने उपर बढ़ते हमले के विरोध में मुजफ्फरपुर जिले में करीब सौ चिकित्सक अपने क्लीनिक और नर्सिंग होम को बंदकर हड़ताल पर हैं जो कल भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत मारीपुर इलाके में गत 7 मई को एक मरीज जिसकी इलाज के क्रम में एक स्थानीय निजी नर्सिंग होम में मौत हो गयी थी। उसके परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में उक्त नर्सिंग होम में चिकित्सकों पर हमला किया और तोडफोड़ की थी। संजय ने बताया कि हाल के दिनों में इसी प्रकार की घटनाएं अन्य नर्सिंग होम में होने के मद्देनजर चिकित्सकों ने बैठक कर उक्त निर्णय लिया है।
Related News

जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More

‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed