Wednesday, April 22nd, 2015
बिहार में भीषण तूफान से 39 मरे, 80 से अधिक घायल
पटना/भागलपुर/दरभंगा/मधुबनी/सहरसा/पुर्णिया, बिहार के कई जिलों में मंगलवार की रात आए तूफान से 39 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। तूफान से कई मकान नष्ट हो गए और फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्य सचिव व्यासजी ने बुधवार को यहां बताया कि पूर्णिया जिले में सर्वाधिक 32 लोगों की मौत होने की खबर है। मधेपुरा में तूफान से छह व्यक्तियों की जान गई जबकि एक व्यक्ति की मौत मधुबनी में हुई। पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, मधुबनी, समस्तीपुरRead More
जीतन राम मांझी के रैली में कितने लोग आये,,,,
Santosh Singh जीतन राम मांझी के रैली में कितने लोग आये,,,, रैली फ्लाफ रहा,,,, रैली बहुत कुछ कह गया, जैसे सवालो को लेकर पिछले दो दिनों से मैं परेशान हूं क्या जबाव दू,,,,,पदाधिकारी के मेज से लेकर चाय के दुकान तक बस यही चर्चा है मांझी के रैली टाय टाय फिस रहा।।। हलाकि मांझी के रैली को कभर करने कि जिम्मेवारी मेरी नही थी लेकिन रैली की सुबह से ही भाजपा के विधायको की बैचेनी देख कर दोपहर बाद मैं खुद रैली स्थल पर गया,,,,भाजपा के विधायक ये जानने केRead More