स्कूल वैन-आॅटो रिक्शा की टक्कर, 5 की मौत, आक्रोशित भीड़ ने एंबुलेंस फूक दिया

PTI4_20_2015_000158B

मृतकों को मिलेगा 2 लाख रुपए का मुआवजा, डॉक्टरों पर होगी कार्यवाई

सीवान। जिले के एक गांव में स्कूल वैन और आॅटो रिक्शा की टक्कर में 5 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए। घायलों को गांव के लोगों ने पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। लेकिन अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था ने लोगों का गुस्सा तब बढ़Þा दिया जब उन्हें घायलों के इलाज के लिए वहां कोई डॉक्टर नहीं मिला। सीवान जिले के पुलिस प्रमुख विकास वर्मन ने बताया कि करीब 100 लोगों ने अस्पताल पर हमला किया। इन लोगों ने एक ऐम्बुलेंस समेत 6 वाहनों में आग लगा दी। इसके बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। वर्मा ने बताया कि घायलों के उपचार के लिए सीवान से करीब 200 किलोमीटर दूर पटना से डॉक्टर पहुंचे। सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उसने यह निर्देश भी दिया है कि इस बात की भी जांच की जाए कि जब घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, उस समय डॉक्टर कहां थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 1.5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। मारे गए लोगों के प्रति शोक संबेदना व्यक्त करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि लापरवाही करने वाले डॉक्टरों और अस्पताल के लोगों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।

 पथराव से 6 पुलिसकर्मी घायल
 आक्रोसित लोगों द्वारा किए गए पथराव से सीवान एएसपी अशोक सिंह, सब इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पथराव में आधे दर्जन मीडियाकर्मियों को भी चोटें आई हैं। सभी अस्पताल में पनाह लिए हुए हैं और बाहर से लोग पथराव कर रहे हैं। घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में दवाएं भी नहीं है।
 एम्बुलेंस और गाड़ियों में लगाई आग
 आग लगने के कारण अस्पताल में रखे स्वास्थ्य उपकरण जल गए हैं। इसके साथ ही तीन एम्बुलेंस, 1 सरकारी जीप, 1 मारुती कार, 1 बोलेरो और 1 स्कॉर्पियो गाड़ी जलाई गई है। घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल सदर अस्पताल पहुंच गई है।
 पिकअप कार और ऑटो के बीच हुई थी आमने-सामने की टक्कर
 स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना सोमवार सुबह 6 बजे की है। तीरभेड़िया गांव से छात्र कोचिंग के लिए सीवान जा रहे थे। रास्ते में पिकअप कार और ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इससे ऑटो में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की मौत इलाज के अभाव में सीवान सदर अस्पताल में हो गई।





Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com