स्कूल वैन-आॅटो रिक्शा की टक्कर, 5 की मौत, आक्रोशित भीड़ ने एंबुलेंस फूक दिया
सीवान। जिले के एक गांव में स्कूल वैन और आॅटो रिक्शा की टक्कर में 5 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए। घायलों को गांव के लोगों ने पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। लेकिन अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था ने लोगों का गुस्सा तब बढ़Þा दिया जब उन्हें घायलों के इलाज के लिए वहां कोई डॉक्टर नहीं मिला। सीवान जिले के पुलिस प्रमुख विकास वर्मन ने बताया कि करीब 100 लोगों ने अस्पताल पर हमला किया। इन लोगों ने एक ऐम्बुलेंस समेत 6 वाहनों में आग लगा दी। इसके बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। वर्मा ने बताया कि घायलों के उपचार के लिए सीवान से करीब 200 किलोमीटर दूर पटना से डॉक्टर पहुंचे। सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उसने यह निर्देश भी दिया है कि इस बात की भी जांच की जाए कि जब घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, उस समय डॉक्टर कहां थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 1.5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। मारे गए लोगों के प्रति शोक संबेदना व्यक्त करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि लापरवाही करने वाले डॉक्टरों और अस्पताल के लोगों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed