साढ़े तीन इंच जमीन को लेकर तनाव, पत्थरबाजी, एसी को आना पड़ा
राजू जायसवाल.रिविलगंज (सारण)।
रिविलगंज थाना क्षेत्र का गोदना गांव उस समय रणक्षेत्र में बदल गया जब महज साढे तीन इंच जमीन को लेकर दो पक्षों में कहा सूनी हुई और अफवाह फैली कि दो समुदायों के बीच झड़प हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही आस पास के लोग अपने अपने समुदाय में संगठित होकर घटना स्थल पर पहुंचे और रोड़ेबाजी शुरू कर दी। जिससे दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी जिसके बाद आरक्षी अधीक्षक सत्य वीर सिंह दल बल के साथ पहुंचे और स्थित को नियंत्रण में किया। सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रिविलगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 स्थित गोदना में सोकन राय एवं राजाउल्ल खान के बीच बन रहे मकान की जमीन में साढे तीन इंच छज्जा निकालने को लेकर कहा सुनी हुई। देखते ही देखते दोनों तरफ से कई लोग जुट गए और कहा सूनी बढ़ गई। दूसरी ओर लोगों द्वारा यह अफवाह फैला दी गई कि दो समुदायों के बीच मारपीट हो रही है। जिसके कारण लोगों ने वहा पहुंचकर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। पत्थरबाजी की घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में सोकन राय, राजाउल्ल खान, आरिफ खान, भागमणी देवी, सुक्रवारी देवी सहित अन्य शामिल है। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौका पाकर घटना स्थल पर पहुंची आरक्षी अधीक्षक सत्य वीर सिंह ने स्थिति का जायजा लिया और दोनों पक्षों से बातचीत की। आरक्षी अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद चल रहा था। स्थिति अफवाह के कारण बदली। हालांकि स्थिति शांतिपूर्ण है। उधर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि पूछताछ के लिए तीन चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। स्थिति नियंत्रण एवं शांतिपूर्ण है। घटनास्थल पर कोपा थाना, भगवानबाजार थाना सहित दर्जनों पुलिस बल तैनात है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed