शिक्षकों पर सियासत : विधानसभा में नीतीश-सुशील के बीच शब्दों की भिड़ंत, समस्या जस की तस
बिहार कथा.पटना।बिहार विधान परिषद में शुक्रवार को शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई। विपक्ष के हंगामे के चलते बीच सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही समय से पहले ही भोजनावकाश के लिए अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी। बिहार विधान परिषद में शून्यकाल में भाजपा सदस्य नवल किशोर राय, कृष्ण कुमार सिंह और रजनीश कुमार ने ठेके पर बहाल शिक्षकों के वेतनमान एवं उनके स्थानांतरण तथा वित्तरहित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पिछले चार सालों से लंबित अनुदान पर विचार-विमर्श को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव को सभापति अस्वीकृत कर दिया जिसके बाद भाजपा सदस्य आसन के समक्ष आ कर नारेबाजी करने लगे। सदन में मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानमंडल के वर्तमान सत्र के दौरान शिक्षकों को लेकर कई प्रकार की मांग बार-बार सामने आयी है तथा कतिपय लोग अपनी-अपनी मांगों को लेकर अपने ढंग से आंदोलन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सभापति से कहा कि आसन तारीख और समय तय कर दे तो सरकार को इस पर चर्चा करने में आपत्ति नहीं है। सभापति ने कहा कि वह इस पर विचार करेंगे। इस पर विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस विषय पर सदन में चर्चा की जरूरत नहीं है क्योंकि इस बारे में सरकार को निर्णय करना है, सदन को अवगत कराना है और उसे लागू करना है। अगर इसमें कोई कठिनाई हो तो शिक्षकों के संघ की बैठक बुलाई जानी चाहिए। इस बीच भाजपा सदस्यों का हंगामा जारी था। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने उनकी नारेबाजी का विरोध किया। नीतीश ने कहा कि सरकार जरूरत के अनुसार निर्णय करेगी। उन्होंने विपक्ष पर समस्याओं को लेकर सदन में चर्चा से बचने का आरोप लगाया। हंगामे के कारण सभापति ने सदन की कार्यवाही अपराहन दो बजे भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी। बाद में अपने कक्ष में सुशील ने बातचीत में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिक्षकों की समस्याओं का निदान करने के बजाय सदन में उन पर चर्चा की बात कह कर इस मुद्दे को टालना चाहते थे।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed