वोट के सौदागर और बहुरुपिया हैं भाजपाई

Nitish-Kumar1पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा का नाम लिए बिना उसपर जमकर निशाना साधा। कहा कि अंबेडकर ने जिस विचारधारा के खिलाफ संघर्ष किया उस विचारधारा के लोग भी उनकी जयंती मना रहे हैं। ए लोग वोट के सौदागर हैं। सत्ता प्राप्त करने के लिए बहुरुपियों की तरह वेश बदलते हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। जनता परिवार एकता की ओर बढ़Þ रहा है। वह मंगलवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे।
कुमार ने कहा कि चुनाव आने वाला है और यह लोग फिर कई तरह के गप्प हांकेंगे। लोकसभा में जो गप्प हांके गए उसका पता चल गया है। न ही कालाधन आया और न देशवासियों के खाते में 15-15 लाख रुपए गए। रोजगार देने का वादा किया और सत्ता में आते ही उसपर पाबंदी लगा दी।
ऐसे झूठे अश्वासन देने से ए फिर बाज नहीं आएंगे। यह कभी लव जेहाद की बातें करते हैं तो कभी अधिक बच्चा पैदा करने की सीख देते हैं। दूसरों को सीख देने वाले खुद उसपर अमल क्यों नहीं करते? हमें अपनी जुबान चलानी होगी। लोकतंत्र में गोली नहीं बोली चलती है।
कुमार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आज के दिन शपथ लें कि बेटा और बेटी दोनों को समान रूप से शिक्षा देंगे। कोई भी झगड़ा लगाना चाहेगा तो उसका विरोध करेंगें और मिल्लत से रहेंगे। अब रानी के पेट से राजा नहीं निकलता है। वोट का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है, जिसे संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाले वाले बाबा सहब ने सभी देशवासियों को एक साथ दिया है। बिहार में अवसर की कमी नहीं है। लेकिन लोगों को अवसर पाने के काबिल बनाना होगा। इसके लिए वंचित तबके को विशेष अवसर देना होगा।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हम कभी कायाकल्प कर देने का दावा नहीं करते, लेकिन सच है कि बिहार चलता हुआ दिख रहा है। नीतीश कुमार ने राज्य के असहाय लोगों के दिमाग में हलचल पैदा कर दी है। यही कारण है कि अब दूसरे लोग भी उनसे जुड़ने का प्रयास करने लगे हैं। सांसाद रामनाथ ठाकुर, खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक, ललन भूइयां और अरुण मांझी ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता हुलेश मांझी और संचालन अजय पासवान ने किया। धन्यवाद ज्ञापन चन्देश्वर प्रसाद सिंह ने किया। नागरिक पर्षद के महासचिव छोटू सिंह, अनिल कुमार और किरण रंजन भी मौजूद थे।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com