वेतनमान को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
छपरा। जिला परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की एकमात्र मांग ह्णवेतनमानह्ण के समथर््न में अनिश्चितकालीन विद्यालय में तालाबंदी अभियान के 10 वे दिन सर्वशिक्षा कार्यालय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी की गई। तालाबंदी के उपरां रिविलगंज प्रखंड नगर पंचायत के नियोजित शिक्षकों का जय प्रकाश नारायण की जन्मभूमि कर्मभूमि से जत्था के रूप में आई। जिसमें सैकड़ो मोटरसाइकिल पर सवार नियोजित शिक्षक अपने वेतनमान के समर्थन में आवाज बुलंद करते हुए अन्य शिक्षकों को माला पहनाकर स्वागत की गई। इस कार्यक्रम के उपरांत 20 अप्रैल को सदर प्रखंड में नियोजि शिक्षकों का मोटरसाइकिल रैली निकालने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर समरेन्द्र बहादुर सिंह, कृष्णा सिंह, अजय मिश्रा, अमित कौशिक, तारकेश्वर महतो, दिनेश मांझी, नीरज सिंह, देवेन्द्र राय, सुमन राय, उपेन्द्र राय, राम कुमार, विकाश सिंह, नीरज सिंह, सुनील कुमार, मनोज ओझा सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे। उधर सारण जिला परिवर्तनकारी शिक्षका संघ अपनी एक सुत्री मांग वेतनमान के समर्थन में रिविलगंज प्रखंड नगर पंचायत के नियोजित शिक्षकों जेपी की जन्म भूमि पर आमसभा कर प्रदेश की नियोजित शिक्षकों की शोषण नीति वादा खिलाफी के विरूद्ध क्रांति का शखनांद किए। सिताबदियारा जन्म भूमि से नियोजित शिक्षकों ने अपनी न्यायोचित मांग को बुलंद करते हुए लगभग 200 मोटरसाइकिल पर सवार 400 शिक्षकों का जत्था जिला परिषद के प्रांगण में पहुंचा जहां पर पूर्व से ही सैकड़ो की संख्या मे बैनर तले शिक्षकों ने समरेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में उन जत्था में शामिल शिक्षकों का माला पहनाकर स्वागत किया। बाद में यह सभा में परिणत हो गया। उक्त जत्था का नेतृत्व अनिल कुमार दास, उदय कमुार, ओम प्रकाश सिंह, सोू बाबा सहित अन्य शिक्षकों ने किया। वहीं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के निदेर्शानुसार जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले चार दिवसीय धरना कार्यक्रम के चैथे दिन भी जिले के शिक्षक कर्मियों ने हजारों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सबो ने कहा कि सबकी मांग वेतनमान। मंच संचालन युवा तुर्क नियोजित शिक्षक चंदन कमुार सिंह ने की। अध्यक्षता प्रमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राम जी सिंह जीवन ने की। उपर्युक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला सचिव ने अपने संबोधन में शिक्षकों को 20 अप्रैल को पटना कारगिल चैक पर सारण जिले के शत प्रतिशत उपस्थिति का अनुरोध किया। उधर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार एवं जिला संयोजक जाहिर हुसैन द्वारा विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया। दौरा के क्रम में गड़खा मेंं ओम प्रकाश सिंह एवं कामेश्वर प्रसाद यादव के नेतृत्व में बीआरसी पर ताला जड़कर प्रदर्शन करते हुए पाए गए। जिसमें सीआरसीसी का मीटिंग अवरूद्ध पाया गया। इसुआपुर में सभी विद्यालय पूर्ण रूपेण बंद रहा। सुरेन्द्र कुमार राम के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। उक्त अवसर पर मनोहर कुमार, राम अजुन सिंह, रवि, अजीत सिंह, दिलीप कुमार, मंजीत आदि शिक्षक उपस्थित थे।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed