लालू यादव का बेटा होगा उनका उत्तराधिकारी

tejaswi yadavकुमार अभिषेक
पटना में रविवार को आरजेडी की कार्यकारिणी बैठक के दौरान पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने संकेत दिए हैं कि उनका उत्तराधिकारी उनका बेटा होगा. हालांकि उन्होंने इस दौरान दोनों बेटों में से किसी एक का नाम नहीं लिया. सूत्रों के मुताबिक पप्पू यादव ने कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के उत्तराधिकारी की चर्चा की शुरू की थी. जनता परिवार विलय पर बोलते हुए पप्पू यादव ने पार्टी की कमान युवा चेहरे को देने की वकालत की तो लालू ने भी कार्यकारिणी में साफ कर दिया कि ‘जब उत्तराधिकारी की बात आती है तो वो बेटा ही होता है.’ साफ है, लालू ने एक तरफ विलय को हरी झंडी दी तो पार्टी के सामने उत्तराधिकारी की चर्चा को भी हमेशा के लिए खत्म करने की कोशिश की है.
लालू प्रसाद के रहते RJD में नंबर 1 की तलाश क्यों?
जैसे जैसे जनता परिवार विलय की ओर आरजेडी के कदम बढ़ रहे हैं, वैसे वैसे यह सवाल भी तेजी से उठ रहे हैं कि लालू प्रसाद का उत्तराधिकारी कौन होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि लालू प्रसाद खुद चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद चुनाव नहीं लड़ सकते. इसलिए यह तय करना मुश्कि‍ल हो रहा है कि जनता परिवार और नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी का चेहरा कौन होगा.
क्या भाईयों को टक्कर दे रही हैं मीसा भारती!
वैसे तो 2010 बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान ही लालू यादव ने ऐलान कर दिया था कि उनके सबसे छोटे बेटे तेजस्वी यादव उनके उत्तराधिकारी होंगे. उस दौरान तेजस्वी ने पार्टी के लिए धुंआधार प्रचार किया और पिता के साथ मंच पर नजर आए. उसवक्त उन्होंने कहा था कि तेजस्वी की चुनाव लड़ने की उम्र नहीं है. साल 2014 के आम चुनाव में लालू प्रसाद ने बड़ी बेटी मीसा भारती को उम्मीदवार बनाया. हांलाकि उनका पॉलिटिकल डेब्यू खराब रहा. लेकिन ऐसी खबरें भी आईं कि अगर बिहार में जेडीयू-आरजेडी की सरकार बनी तो मीसा भारती को उप मुख्यमंत्री का पद मिलेगा. लेकिन इन सबके बीच अगर सूत्रों की माने तो राबड़ी देवी चाहती हैं कि उनके बड़े बेटे तेज प्रताप को लालू यादव अपना उत्तराधिकारी बनाएं.
खबरों की माने तो तेज प्रताप और तेजस्वी सोनपुर और राघोपुर से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन असली लड़ाई परिवार के अंदर नंबर-1 के ताज को लेकर होने वाली है.
रविवार को लालू यादव ने जो टीजर छोड़ा है उसके बाद कयास यही लगाए जा रहे हैं कि उत्तराधितारी के मामले में ‘किंगमेकर’ लालू प्रसाद अपने समधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की राह पर निकल पड़े हैं. मुलायम सिंह ने भी अपने बड़े बेटे अखिलेश यादव को अपनी राजनीतिक विरासत सौंपी और उन्हें उत्तर प्रदेश की गद्दी पर काबिज करवा दिया. aajtak.intoday.in






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com