मोदी की फटकार से फूट-फूट कर रो पड़े गिरिराज
अशोक सिंघल.नई दिल्ली।
सोनिया गांधी के खिलाफ बयानबाजी करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को कड़ी फटकार लगाई है। पीएम की फटकार के बाद गिरिराज सिंह संसद की गैलरी में फूट-फूटकर रोने लगे, जिसके बाद स्मृति ईरानी ने उन्हें संभाला। हालांकि सिंह ने ऐसी किसी घटना का खंडन किया है। गौरतलब है कि सोनिया गांधी के बारे में गिरिराज की अशोभनीय टिप्पणी पर सोमवार को लोकसभा में खूब हंगामा हुआ था। बाद में गिरिराज ने सदन में अपने बयान पर खेद जताते हुए माफी भी मांगी थी, वहीं मंगलवार को प्रधानमंत्री ने गिरिराज सिंह को मिलने बुलाया था। बताया जाता है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सिंह को बयानबाजी के लिए कड़ी फटकार लगाई है और सफाई मांगी। जबकि प्रधानमंत्री कार्यालय से निकलने के बाद संसद की गैलरी में गिरिराज सिंह स्मृति ईरानी और एक अन्य अधिकारी के सामने भावुक हो गए और फिर फूट-फूटकर रोने लगे।
रोने के क्रम में गिरिराज सिंह अपना चश्मा उतारकर आंसू पोंछने लगे, तभी स्मृति ईरानी उन्हें लेकर बगल के कमरे में चली गईं और उनसे कहा कि यहां रोना ठीक नहीं होगा, खुद को संभालिए।
दूसरी ओर, संसद से बाहर आने के बाद मीडिया ने जब गिरिराज सिंह से सवाल पूछा तो उन्होंने ऐसी किसी घटना का खंडन किया और कहा कि
कोई भेंट नहीं हुई। किसने आपसे कहा कि मैं उनसे मिला था। सिंह ने कहा, आपसे किसने कहा। मैं उनसे मिला ही नहीं। गिरिराज इतना कहते ही तेजी से वहां से निकल गए।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री सिंह सोनिया के खिलाफ अपनी नस्लभेदी टिप्पणी के लिए निशाने पर रहे थे। गिरिराज सिंह ने कहा था कि अगर सोनिया गोरी चमड़ी वाली नहीं होतीं तो क्या कांग्रेस उनके नेतृत्व को स्वीकार कर लेती। ज्ञात हो कि गिरिराज सिंह बिहार के नवादा जिले से चुनाव जीत कर सांसद बनें हैं। वे पहले भी अपने विवादास्पद बयानों के कारण सुर्खियों में रहे हैं।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed