बिजली नहीं रहने पर बहू ने छोड़ा ससुराल

Bihar Katha Hathua gopalganj hindi weekly

Bihar Katha Hathua gopalganj hindi weekly

पटना।  एक ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां राज्य में बिजली की स्थिति नहीं सुधरने पर अगले विधानसभा चुनाव में वोट नहीं मांगने की बात करते रहे हैं, वहीं एक विवाहिता ने ससुराल के गांव में बिजली नहीं रहने के कारण वहां रहने से ही इंकार कर दिया। यह मामला पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार, धनरूआ थाना क्षेत्र के बरनी गांव निवासी रामाशीष पासवान के बेटे शशिभूषण का विवाह तीन वर्ष पूर्व पटना के मीठापुर निवासी प्रेमनाथ पासवान की बेटी रेणु कुमारी से हुआ था। लेकिन रेणु ससुराल में बिजली नहीं रहने तथा गंदगी के कारण ससुराल में नहीं रहना चाहती थी। परिजनों के मुताबिक, रेणु अब तक ससुराल में बमुश्किल तीन महीने ही रही है। इस जनवरी में रेणु ने एक बच्चे को जन्म दिया। अपने बच्चे के सतइसा में एक अप्रैल को वह अपनी ससुराल बरनी गांव आई थी। रेणु के साथ उसकी मां, बहन और जीजा भी थे।
सतइसा कार्यक्रम संपन्न होने के अगले दिन गुरुवार को रेणु के ससुराल पक्ष का एक रिश्तेदार बच्चे को लेकर गांव में घुमा रहा था, तभी रेणु की मां और बहन ने बच्चे को उसकी गोद से छीनते हुए कहा कि घर के पास पॉल्ट्री फार्म है, इससे बच्चे को बीमारी हो सकती है। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। रेणु का कहना है कि गांव में बिजली नहीं है और चारों तरफ गंदगी है, ऐसे में वह ससुराल में नहीं रह सकती। रेणु अपने मायके जाना चाह रही थी और उसका पति उसे अपने घर रखना चाहता था। मामला थाने तक पहुंच गया। धनरूआ के थाना प्रभारी अजीत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन रेणु के मायकेवालों और रेणु के सामने शशिभूषण की एक न चली और रेणु अपनी मां के साथ अपने मायके चली गई। बहरहाल, यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय में बना हुआ है।






Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com