दलित होने कीमत चुका रही कबड्डी की खिलाड़ी
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले की नेशनल कबड्डी प्लेयर दलित होने की कीमत चुका रही है। हालांकि इसने अपनी पहचान अपने दम पर बनाई है लेकिन जाति पीछा नहीं छोड़ रही। इस महिला प्लेयर को पार्टनर ने केवल इसलिए छोड़ दिया कि वह दलित थी। इस मामले में कई आॅगेर्नाइजेशन महिला खिलाड़ी को हक दिलाने खातिर सामने आए हैं।
मुजफ्फरपुर जिले के मारवन इलाके में मुन्नी का जन्म गरीब परिवार में हुआ था। इसने अपनी मेहनत के दम पर जल्द ही कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली। मुन्नी को जिला और राष्ट्रीय स्तर पर बहादुरी के पुरस्कार भी मिले।
मुन्नी ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि उसके पार्टनर मुकेश सिंह प्रभाकर ने उसका यौन शोषण किया। मुन्नी ने कहा कि उसने तीन बार गर्भपात कराए पर उसके पार्टनर ने दलित होने की वजह से शादी करने से इनकार कर दिया। मुन्नी मुकेश सिंह के परिवार वालों से अपने हक की लड़ाई लड़ रही है। लड़के के परिवार वाले मुकेश की किसी और लड़की से शादी करना चाहते हैं। मुन्नी के परिवार वाले और समाज के कई लोग मदद के लिए सामने आए हैं। अल्पसंख्यक आयोग ने भी मुन्नी को मदद करने का आश्वासन दिया है।
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed