गुजरात से कमा कर गांव लौटे तो पड़ासियों ने किया फरसा से हमला
गोपालगंज। कुचायकोट थाने के रामपुर भैंसही गांव में रविवार को गुजरात से कमा कर लौट रहे पिता-पुत्र पर फरसा से हमला कर दिया गया. हमले में गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया। जहां, दोनों की स्थिति चिकित्सक ने नाजुक बताई है. मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने गए मजिस्टर यादव को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। घटना के दौरान 40 हजार रुपए व आभूषण भी लूट लिए गए। घटना का कारण पड़ोसी के बीच पूर्व से चल रहे संपत्ति विवाद बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वासुदेव चौधरी और उनके पुत्र पप्पू यादव अपने घर लड़की की शादी में आए थे। घर पहुंचते ही पड़ोस के लोगों ने उन पर फरसा और तलवार से हमला बोल दिया। आसपास के लोगों ने इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस घायलों का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed