कनाडा की मदद से काला ज्वर से मुक्त होगा बिहार
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा दौरे के बाद ही कनाडा से बिहार को सौगात मिली है। कनाडा ने राज्य से काला ज्वर को जड़ से खत्म करने में अहम भूमिका निभाने के लिए आगे आया है। इसके लिए शुरुआत में ढाई करोड़ रुपये का फंड देने की भी बात कही है। पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरएमआरआइ) में इस रोग के उपचार की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
प्रदेश में काला ज्वर बड़ी समस्या है। हर साल सैकड़ों लोग इसकी चपेट में आते हैं। बिहार में योजना के पहले चरण का ट्रायल सफल रहा, जिसके बाद पूरे राज्य में अभियान चलाकर इस रोग को खत्म करने की तैयारी की जा रही है। कनाडा ने इसमे मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। 2.5 करोड़ रुपये फंड के साथ आरएमआरआइ में इसके इलाज की व्यवस्था की जा रही है। पहले चरण में आशा वर्कर्स को इस योजना के संबंध में प्रशिक्षित किया जाएगा। आरएमआइ के निदेशक ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि फंड मिलते ही योजना पर कार्य शुरू हो जाएगा।
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed