एमएलसी चुनाव में अशोक सिंह ठोकेंगे ताल!

Ashok Singh Jamui

Ashok Singh Jamui

मुकेश कुमार सिंह. जमुई।
विधान परिषद् स्थानीय प्राधिकार चुनाव को लेकर जमुई-शेखपुरा-लखीसराय-मुंगेर में चुनावी सरगर्मी का तापमान धीरे-धीरे बढ़Þने लगा है। संभावित प्रत्याशियों में अनेक  दिग्गज नेताओं के चुनाव मैदान में ताल ठोकने की चर्चा राजनीतिक गलियारे में चर्चा और बहस का मुद्दा बनती जा रही है। फिलवक्त में जमुई-शेखपुरा-लखीसराय-मुंगेर के स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से राजद के संजय प्रसाद यहां से विधान पार्षद के रूप में काबिज है। चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।समय और व्यापक क्षेत्र को देखते हुए अनेक संभावित प्रत्याशियों ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क साधने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। पार्टी स्तर पर चुनाव मैदान में प्रत्याशी बनने के लिए टिकट पाने की जुगत में जदयू , कांग्रेस और भाजपा के अनेकों नेता अपनी-अपनी मजबूत पैठ का दावा करने लगे है। जदयू से टिकट का दावा करने वाले में जमुई के नामचीन संवेदक,सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ जदयू नेता अशोक कुमार सिंह ने चुनाव क्षेत्र के मतदाताओं के बीच जनसंपर्क अभियान का श्रीगणेश कर दिया है।समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़Þचढ़ कर कार्य करने वाले अशोक सिंह का दावा है की वे त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान और उनके हक हकूक को पूरा अधिकार दिलाने के लिए पूर्णरूपेण समर्पित रहेगे। कद्दावर मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन व भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत के करीबी माने जाने वाले अशोक सिंह ने स्वास्थ्य , शिक्षा, धार्मिक व् विकास के क्षेत्र में अनेको कार्यो के क्रियान्वयन में अपने बेशकीमती जमींन को बिहार सरकार को देकर आमजनों के हित लाभ के हमेशा से कार्य किया है। अशोक सिंह का मानना है की मै उक्त प्राधिकार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सदैव कृतसंकल्पित रहूंगा।पंचायत प्रतिनिधि सिर्फ एक मौका उन्हें सेवा करने का दे।वैसे इनके नाम की चर्चा प्रत्एक गांव के चौपाल में होने लगी है, जिससे इनके प्रचार प्रसार को स्वाभाविक रूप से बल मिलने लगा है।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com