साढ़े तीन इंच जमीन को लेकर तनाव, पत्थरबाजी, एसी को आना पड़ा

sarnan rivilganj
राजू जायसवाल.रिविलगंज (सारण)।
रिविलगंज थाना क्षेत्र का गोदना गांव उस समय रणक्षेत्र में बदल गया जब महज साढे तीन इंच जमीन को लेकर दो पक्षों में कहा सूनी हुई और अफवाह फैली कि दो समुदायों के बीच झड़प हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही आस पास के लोग अपने अपने समुदाय में संगठित होकर घटना स्थल पर पहुंचे और रोड़ेबाजी शुरू कर दी। जिससे दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी जिसके बाद आरक्षी अधीक्षक सत्य वीर सिंह दल बल के साथ पहुंचे और स्थित को नियंत्रण में किया। सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रिविलगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 स्थित गोदना में सोकन राय एवं राजाउल्ल खान के बीच बन रहे मकान की जमीन में साढे तीन इंच छज्जा निकालने को लेकर कहा सुनी हुई। देखते ही देखते दोनों तरफ से कई लोग जुट गए और कहा सूनी बढ़ गई। दूसरी ओर लोगों द्वारा यह अफवाह फैला दी गई कि दो समुदायों के बीच मारपीट हो रही है। जिसके कारण लोगों ने वहा पहुंचकर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। पत्थरबाजी की घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में सोकन राय, राजाउल्ल खान, आरिफ खान, भागमणी देवी, सुक्रवारी देवी सहित अन्य शामिल है। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौका पाकर घटना स्थल पर पहुंची आरक्षी अधीक्षक सत्य वीर सिंह ने स्थिति का जायजा लिया और दोनों पक्षों से बातचीत की। आरक्षी अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद चल रहा था। स्थिति अफवाह के कारण बदली। हालांकि स्थिति शांतिपूर्ण है। उधर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि पूछताछ के लिए तीन चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। स्थिति नियंत्रण एवं शांतिपूर्ण है। घटनास्थल पर कोपा थाना, भगवानबाजार थाना सहित दर्जनों पुलिस बल तैनात है।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com