बिहार में मृतकों की संख्या हुई 42, 156 अन्य घायल
पटना। बिहार के विभिन्न जिलों में भूकंप के कारण कल से अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 156 अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़Þकर 42 पहुंच गई है और 156 अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए हैं। भूकंप के कारण पूर्वी चंपारण जिले में सबसे अधिक आठ तथा सीतामढ़ी और दरभंगा में छह-छह तथा सीवान, लखीसराय और अररिया जिलों में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। भूकंप के कारण सुपौल, सहरसा, शिवहर, सारण, मधुबनी जिलों में 2-2 तथा कटिहार, पश्चिम चंपारण और गया जिले एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण बिहार में घायल हुए 156 लोगों में दरभंगा में सबसे अधिक 49, पश्चिम चंपारण 21, सीतामढ़ी में 18, मुंगेर में 13 और मधुबनी में 12 लोग घायल हो गए हैं। बिहार में भूकंप के कारण पूर्वी चंपारण जिले में 9, सहरसा में 7, नालंदा में 6, वैशाली में 5, भोजपुर में 4, कटिहार 3, अररिया, किशनगंज, सारण जिलों में 2-2, पटना, शिवहर और गया में एक-एक व्यक्ति घायल हो गए हैं। भूकंप के कारण मरने वालों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान के तौर पर 4 लाख रूपए दिए जाने तथा घायलों का इलाज मुफ्त कराए जाने की घोषणा की गई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने बताया कि भूकंप के कारण हुई क्षति का आंकलन जिलावार कराया जा रहा है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed